चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड की घोषणा 18 जनवरी को मुंबई में होनी है. कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर स्क्वॉड के लिए प्लेयर्स के नामों का ऐलान करेंगे. इससे पहले स्पोर्ट्स तक को जानकारी मिली है कि संजू सैमसन और करुण नायर चैंपियंस ट्रॉफी की भारतीय टीम से बाहर रह सकते हैं. दोनों सेलेक्शन से बाहर रहेंगे. सैमसन दूसरे विकेटकीपर के रूप में भारतीय टीम में चुने जाने की रेस में ऋषभ पंत से पिछड़ सकते हैं. वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में 752 की औसत से रन बनाने के बाद भी करुण के लिए जगह बनाना मुश्किल है.
स्पोर्ट्स तक को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी की टीम इंडिया में केएल राहुल पहले और ऋषभ पंत दूसरे विकेटकीपर के रूप में चुने जा सकते हैं. राहुल वर्ल्ड कप 2023 में भारत के विकेटकीपर थे और वे मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हुए फिनिशर के रोल में भी कामयाब रहे हैं. पंत ने चोट से वापस आने के बाद श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज खेली थी. हालांकि इस फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन ठीकठाक रहा लेकिन पहले के प्रदर्शन के चलते उनका दूसरे विकेटकीपर के रूप में पलड़ा भारी है.
संजू सैमसन ने आखिरी वनडे में लगाया था शतक
सैमसन ने भारत के लिए अपने आखिरी वनडे में शतक लगाया था. लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर रहने के चलते वे सेलेक्शन के दायरे से दूर हो गए. हालांकि उन्होंने हाल ही में टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए धमाल मचाया है. लेकिन सेलेक्टर्स को लगता है इस फॉर्मेट की फॉर्म को वनडे पर लागू नहीं किया जा सकता है.
करुण नायर नहीं होंगे सेलेक्ट!
जहां तक बात करुण नायर की है तो वे अभी विजय हजारे ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम सात पारियों में 752 रन हैं. जिसमें चार शतक शामिल हैं. लेकिन 33 साल की उम्र, टीम इंडिया के ऑर्डर में जगह न होने और एक सीरीज के खेल के आधार पर प्रदर्शन, ये वजहें हैं जिनके चलते सेलेक्टर्स इस बल्लेबाज की अनदेखी कर सकते हैं. हालांकि वे रणजी ट्रॉफी में कमाल जारी रखते हैं तब उन्हें इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना जा सकता है.
ये भी पढ़ें