चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में आज यानि रविवार 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमें आमने-सामने होंगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश पर 6 विकेट की जोरदार जीत दर्ज की. एक ओर क्रिकेट फैंस को बेसब्री से भारत-पाकिस्तान भिड़ंत का इंतजार है वहीं दूसरी ओर हम आपको पाकिस्तानी खिलाड़ी की एक ऐसी जबरदस्त उपलब्धि के बारे में बताने जा रहे हैं जो आज तक कोई और खिलाड़ी अपने नाम नहीं कर सका है.
21 साल पहले का कारनामा
दरअसल, यहां बात पाकिस्तान क्रिकेट टीम की धाकड़ बल्लेबाज किरन बलोच की हो रही है. किरन बलोच वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2004 में कराची टेस्ट में 242 रनों की पारी खेली थी. उनकी ये पारी 21 साल बाद आज भी महिला टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी के तौर पर दर्ज है. 488 गेंदों की इस पारी में उन्होंने 38 चौके लगाए थे. इस वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी के दौरान किरन ने भारतीय दिग्गज मिताली राज को पीछे छोड़ा था जिनके नाम इससे पहले 214 रनों की सबसे बड़ी टेस्ट पारी दर्ज थी.
बलोच ने पाकिस्तान के लिए 3 टेस्ट खेले थे जिनमें 60 की शानदार औसत से 360 रन उनके बल्ले से निकले. वहीं 40 वनडे में उन्होंने 14.25 की मामूली औसत से 570 रन बनाए. टेस्ट में उनके नाम 2 और वनडे में 22 विकेट भी दर्ज हैं. किरन बलोच की बात इसलिए हो रही है क्योंकि आज ही के दिन (On this day) यानी 23 फरवरी को उनका जन्मदिन आता है. साल 1978 में उनका जन्म पाकिस्तान के जकोबाबाद में हुआ था.
क्रिकेट के साथ बास्केटबॉल और बैडमिंटन
परिवार में सबसे बड़े बच्चे के रूप में जन्मीं किरन बलोच ने काफी कम उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. बचपन में वो बास्केटबॉल और बैडमिंटन भी खेला करती थीं वो इसलिए क्योंकि उनके स्कूल में लड़कियों के क्रिकेट खेलने की सुविधा नहीं थी. उनके पिता प्रोफेशनल क्रिकेटर थे जिन्होंने काएदे आजम ट्रॉफी में भी शिरकत की. किरन बलोच को अपने पिता से ही शुरुआती कोचिंग मिली और पिता व छोटे भाई के साथ नियमित रूप से खेलकर ही उनके खेल में काफी सुधार हुआ.
ये भी पढ़ें :-