आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा और उनके युवा ओपनर बल्लेबाज साइम अयूब एंकल इंजरी के चलते बाहर हो चुके हैं. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मैनेजमेंट ने उनकी जगह ओपनिंग करने के लिए बाबर आजम को भेजने का फैसला किया. लेकिन बाबर आजम पिछले तीनों मैचों में पाकिस्तान को ठोस शुरुआत नहीं दिला सके. जिससे बाबर आजम की फॉर्म और उनके बैटिंग ऑर्डर पर भी सवाल उठने लगे तो कोच आकिब जावेद ने बड़ा बयान दिया.
आकिब जावेद ने क्या कहा ?
न्यूजीलैंड के सामने ट्राई नेशन सीरीज का फाइनल मुकाबला हारने के बाद पाकिस्तान के कोच आकिब जावेद ने कहा,
इस बड़े बदलाव के पीछे हमारा सबसे बड़ा तर्क यही था कि अगर आप साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज को देखे तो बाबर आजम को सभी मैचों में पहले ओवर में बल्लेबाजी करनी पड़ी. लेकिन इसके बाद साइम अयूब चोटिल हो गए तो उनको टेस्ट क्रिकेट में भी ओपनिंग करनी पड़ी. ये पिचें शुरुआत में बैटर्स के लिए मुश्किलें पैदा कर रही हैं और हम चाहते थे कि हमारा बेस्ट बल्लेबाज इस कंडीशन का सामना करे. जिससे पावरप्ले का अच्छा इस्तेमाल हो सके.
आकिब जावेद ने आगे कहा,
मुझे लगता है कि इन परिस्थितियों में बाबर को ही पारी का आगाज करना चाहिए और मुझे उम्मीद है कि वह महत्वपूर्ण मैचों में बड़ी पारी खेलेंगे.
बाबर आजम का फ्लॉप शो
बाबर आजम की बात करें तो पिछले काफी समय से उनकी वनडे क्रिकेट में फॉर्म वापस नहीं आई है. बाबर ने पिछला शतक साल 2023 में नेपाल के सामने जड़ा था. जिसके बाद से अभी तक बाबर आजम कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं और उनका औसत भी पिछले दो सालों में वनडे क्रिकेट में 38 के करीब का रहा है. ऐसे में पाकिस्तान को अगर आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में धमाल करना है तो बाबर को ओपनिंग में आकर रन बनाने होंगे.
ये भी पढ़ें :-
'कैसे पागल लोग हैं', बाबर आजम की बैटिंग पोजीशन पर हार के बाद बवाल, पाकिस्तानी टीम को पड़ी लताड़