चैंपियंस ट्रॉफी में बैंड बजी तो अब न्यूजीलैंड जाने से डर रहे पाकिस्तानी खिलाड़ी, बाबर आजम समेत बड़े सितारे इस वजह से पल्ला झाड़ने को तैयार

चैंपियंस ट्रॉफी में बैंड बजी तो अब न्यूजीलैंड जाने से डर रहे पाकिस्तानी खिलाड़ी, बाबर आजम समेत बड़े सितारे इस वजह से पल्ला झाड़ने को तैयार
मैदान की ओर जाते बाबर आजम और सऊद शकील

Highlights:

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में अपने ग्रुप में सबसे नीेचे रहा.

पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के बाद न्यूजीलैंड जाना है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 बहुत खराब रही. टीम मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में खेलने उतरी और बिना कोई मैच जीते बाहर हो गई. पाकिस्तान 29 साल बाद किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा था और फैंस को उससे काफी उम्मीदें थी. उसने 2017 में जब आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी हुई थी तब खिताब जीता था. इस तरह वह डिफेंडिंग चैंपियन भी था. लेकिन पहले न्यूजीलैंड ने हराया फिर भारत ने धूल चटाई और पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से बाहर हो गया. इस नतीजे के बाद से खिलाड़ी निशाने पर हैं. अब पाकिस्तान की अगली इंटरनेशनल सीरीज न्यूजीलैंड में है और इसके लिए जाने में पाकिस्तानी खिलाड़ी डर रहे हैं. 

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी टीम के कुछ बड़े खिलाड़ी न्यूजीलैंड दौरे से पल्ला झाड़ सकते हैं. वे अलग-अलग बहाने बनाकर इसमें खेलने से इनकार कर सकते हैं. पाकिस्तान को न्यूजीलैंड दौरे पर पांच टी20 और तीन वनडे खेलने हैं. यह दौरा 15 मार्च से शुरू होना है और 5 अप्रैल तक चलना है. बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह खुद को न्यूजीलैंड दौरे से बाहर कर सकते हैं.

पाकिस्तानी सितारे क्यों न्यूजीलैंड जाने से बच रहे?

 

रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से लिखा है, ये खिलाड़ी जानते हैं कि उन्हें सेलेक्टर्स टीम से बाहर कर सकते हैं. इनकी जगह नए चेहरों को उतारा जा सकता है इसलिए वे खुद से ही पहल करते हुए दौरे से बाहर होने का कह सकते हैं. वे अपने अगले कदम के लिए एजेंट्स के साथ बात कर रहे हैं.

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में कैसे हारा

 

पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड ने लाहौर में खेले गए मुकाबले में 60 रन से पीटा था. इसके बाद भारत के साथ दुबई में उसकी टक्कर हुई जहां छह विकेट से शिकस्त मिली. आखिरी मैच बांग्लादेश के साथ रावलपिंडी में होना था. मगर बारिश ने इस मुकाबले को धो दिया. नतीजतन एक पॉइंट और ग्रुप स्टेज में आखिरी स्थान के साथ पाकिस्तान विदा हुआ. उसे इस इवेंट से पहले घर पर ही साउथ अफ्रीका व न्यूजीलैंड के साथ त्रिकोणीय सीरीज में भी हार झेलनी पड़ी थी.

ये भी पढ़ें