विराट कोहली के दमदार शतक की बदौलत भारत ने चैंपिंयस ट्रॉफी के मुकाबले में पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया. कोहली ने 111 गेंदों में नॉटआउट 100 रन बनाए. करीब डेढ़ साल बाद उनके बल्ले से वनडे में सेंचुरी निकली. वह पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, मगर इसके बावजूद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपने रनों का सिलसिला टूटने नहीं दिया. पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर उनके बल्ले से आग उगली. कोहली की इस वापसी को देखकर पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान भी हैरान रह गए. इतना ही नहीं पाकिस्तानी मीडिया भी कोहली को देखकर दंग रह गई.
पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि वैसे तो पूरी दुनिया कोहली को आउट ऑफ फॉर्म बताती है, मगर पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही उनकी फॉर्म वापस आ जाती है. इस पर रिजवान ने कहा कि वह खुद भी कोहली की मेहनत को देखकर हैरान हैं. मैच के बाद रिजवान से प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजवान से पूछा गया -
आपको पाकिस्तान की हार की सबसे बडी वजह क्या लगती है. कोहली हमेशा पाकिस्तान के खिलाफ रन बना देते हैं. पूरी दुनिया कहती है कि वह आउट ऑफ फॉर्म हैं, मगर हमारे खिलाफ खेलते हुए वह सेंचुरी बना देते हैं.
रिजवान ने इस सवाल के जवाब में कहा-
विराट कोहली की बात करें तो मैं खुद भी उनकी मेहनत देखकर हैरान हूं कि उन्होंने किस किस्म की मेहनत की होगी. सारी दुनिया उन्हें आउट ऑफ फॉर्म कहती हैं, मगर ऐसे बड़े मैच में आकर, जिसका पूरी दुनिया बेसब्री से इंतजार करती है, वह यहां आकर आसानी से रन बना देते हैं. मैं उनकी फिटनेस और मेनहत की तारीफ करूंगा, जिस तरह से उन्होंने की है. वह भी एक क्रिकेटर हैं और हम भी एक क्रिकेटर है. हमने उन्हें आउट करने की कोशिश की, मगर जिस तरह से वह मैच को लेकर गए और जिस तरह से उन्होंने फिटनेस दिखाई, काम किया, उसके पीछे कड़ी मेहनत है.
पाकिस्तान का इस टूर्नामेंट में लगभग सफर खत्म हो गया है. उसे अपना आखिरी ग्रुप मैच 27 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है.
ये भी पढ़ें:
टीम इंडिया की जीत के बाद जडेजा ने पाकिस्तान को दिखाया आइना, बोले- सिवाय टॉस के आपने क्या जीता