लाहौर में भारत का राष्‍ट्रगान बजने पर भड़का पाकिस्‍तान, IND vs PAK मैच से पहले अब उठाया बड़ा कदम, PCB ने ICC को भेजा लेटर

लाहौर में भारत का राष्‍ट्रगान बजने पर भड़का पाकिस्‍तान,  IND vs PAK मैच से पहले अब उठाया बड़ा कदम, PCB ने ICC को भेजा लेटर
नेशनल एंथम के लिए ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड की टीम और पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी

Highlights:

ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड के मैच में बजा भारत का राष्‍ट्रगान.

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने इस गलती के लिए आईसीसी को ठहराया जिम्‍मेदार.

ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बीच बीते दिन लाहौर में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मैच खेला गया. इस मैच की शुरुआत में जब दोनों टीमें नेशनल एंथम के लिए मैदान पर आई तो उस समय भारत का राष्‍ट्रगान बज गया था, जिसके बाद स्‍टेडियम में शोर मच गया. दर्शक भी हैरान रह गए थे. हालांकि भारतीय राष्‍ट्रगान को एक सेकंड के बाद रोक दिया गया है. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) भारत का राष्‍ट्रगान बजने पर भड़क गया है और उसने बड़ा कदम उठाया.

लाहौर में भारत का राष्‍ट्रगान बजने पर उसने आईसीसी को दोषी ठहराते हुए स्पष्टीकरण मांगा है. यह तब हुआ जब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम अपने अपने एंथम शुरू होने से पहले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में लाइन में खड़े थे. आईसीसी के एक करीबी सूत्र ने इसकी पुष्टि की है कि पीसीबी ने इस घटना को लेकर आईसीसी को पत्र भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है.  पीटीआई के अनुसार सूत्र ने कहा- 

पीसीबी ने साफ तौर पर कहा कि इस गड़बड़ के लिये आईसीसी जिम्मेदार है और उसे सफाई देनी होगी. 

उन्होंने आगे कहा- 

चूंकि भारतीय टीम पाकिस्तान में नहीं खेल रही है तो यह समझ से परे है कि उनका राष्ट्रगान प्ले लिस्ट से गलती से कैसे बज गया. 

दुबई में भारत के मुकाबले


भारतीय टीम के सारे मैच दुबई में हो रहे हैं. भारतीय टीम ने सुरक्षा का हवाला देते हुए पाकिस्‍तान का दौरा करने से साफ मना कर दिया था, जिसके बाद टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है. भारत और पाकिस्‍तान की टीम इस टूर्नामेंट में 23 फरवरी को दुबई में टकराएगी.  

पीसीबी ने इससे पहले भी आईसीसी को पत्र लिखा था कि भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई में हुए मैच के दौरान उसके नाम का लोगो टीवी स्क्रीन पर नहीं दिखाया गया. आईसीसी ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि यह गलती से हुआ है और दुबई में सारे मैचों में लोगो दिखाया जायेगा, जिसमें पाकिस्तान का नाम होगा.

ये भी पढ़ें :- 

India vs Pakistan playing xi : पाकिस्तान के खिलाफ ये होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI! अर्शदीप की वापसी के बाद बाहर कौन?

351 रन बनाने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया से हारी इंग्लैंड तो जोस बटलर का दर्द आया बाहर, कहा - शर्म आनी चाहिए कि...

ऑस्ट्रेलिया ने किया ICC टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज़, जोस इंग्लिस ने सबसे तेज शतक ठोक इंग्लैंड की धज्जियां उड़ा दी