आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की हर को पाकिस्तान की आवाम और उनके पूर्व खिलाड़ी सहित पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड खुद नहीं पचा पा रहा है. पहले न्यूजीलैंड और उसके बाद भारत से हार मिलने के चलते पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सेमीफाइनल में जाने के रस्ते लगभग बंद हो चुके हैं. इस बीच बड़ी रिपोर्ट सामने आई कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब भारत से हार के बाद कड़ा एक्शन लेने वाला है, जिससे हेड कोच आकीब जावेद सहित अन्य चार लोगों को जहां निकाला जा सकता है. वहीं मोहम्मद रिजवान को भी नसीहत दी गई है.
पाकिस्तान टीम पर गिरेगी गाज
दरसल, पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड काफी खफा है और रिजवान की कप्तानी व आकिब जावेद की कोचिंग में टीम के प्रदर्शन से अब पीसीबी बड़ा फैसला लेने पर मजबूर है. पीसीबी के एक सूत्र ने पीटीआई से बातचीत में कहा,
जाहिर सी बात है कि चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के लचर प्रदर्शन से काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.बोर्ड ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि टीम के पास अलग-अलग मुख्य कोच होंगे (लाल और सफेद गेंद वाली टीमों के लिए) लेकिन एक बात तय है कि चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद मौजूदा सहयोगी स्टाफ में बदलाव किया जाएगा. जिससे आकिब जावेद और उनके सपोर्ट स्टाफ में बदलाव हो सकता है.
पाकिस्तान के सपोर्ट स्टाफ में कौन-कौन है शामिल ?
पिछले साल गैरी कर्स्टन पाकिस्तान की लिमिटेड ओवर्स की कोचिंग से इस्तीफ़ा दे दिया था. जबकि इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के जेसन गिलेस्पी ने भी टेस्ट क्रिकेट वाली टीम की कोचिंग छोड़ दी थी. इन दोनों के स्थान को जल्द से जल्द भरने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आकिब जावेद को पाकिस्तान टीम का अंतिरम हेड कोच नियुक्त किया था. उनके सपोर्ट स्टाफ में हेड कोच (आकिब जावेद), असिस्टेंट कोच (शाहिद असलम), बल्लेबाजी कोच (मोहम्मद मसरूर) और स्पिन गेंदबाजी कोच (अब्दुल रहमान) शामिल हैं. अब पाकिस्तान टीम के लचर प्रदर्शन के बाद इन सभी को नौकरी से बर्खास्त किया जा सकता है. पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अब अंतिम मुकाबला बांग्लादेश के सामने खेलने 27 फरवरी को खेलने उतरेगी.
ये भी पढ़ें :-