बाबर आजम सहित तमाम खिलाड़ियों की छुट्टी,चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान में भूचाल, न्यूजीलैंड दौरे पर रिजवान नहीं होंगे कप्तान, बड़ी रिपोर्ट आई सामने

बाबर आजम सहित तमाम खिलाड़ियों की छुट्टी,चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान में भूचाल, न्यूजीलैंड दौरे पर रिजवान नहीं होंगे कप्तान, बड़ी रिपोर्ट आई सामने
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम

Highlights:

पाकिस्तान टीम में आया भूचाल

बाबर और शाहीन जैसे टी20 टीम से रहेंगे बाहर

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम का काफी लचर प्रदर्शन रहा. रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड और भारत के सामने हार मिली. जिससे मेजबान टीम का सफर इस टूर्नामेंट से समाप्त हो गया. अब मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई है कि आगामी न्यूजीलैंड के सामने टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नए और युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहता है. जिससे बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ जैसे खिलाड़ी बाहर टी20 फॉर्मेट से बाहर रहने वाले हैं. 


पाकिस्तान का क्या है प्लान ?


पाकिस्तान के जियो न्यूज़ में छपी खबर के मुताबिक़ उनके पूर्व विकेटकीपर खिलाड़ी राशिद लतीफ ने बोर्ड को नए खिलाड़ियों की एक सूची भेजी है. जिसमें हसन नवाज, अली रजा, अब्दुल समद, आकिफ जावेद और मुहम्मद नफे शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने शादाब खान को टी20 टीम की कप्तानी दिए जाने का विचार भी रखा है. 

बाबर और शाहीन जैसे खिलाड़ियों का क्या होगा ?


वहीं शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह और बाबर आज़म जैसे प्रमुख खिलाड़ियों से चयन बैठकों में चर्चा की जा रही है और कुछ खिलाड़ी टीम से बाहर होने के जोखिम से बचने के लिए दौरे से हटने पर विचार कर रहे हैं. जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब साल 2026 वर्ल्ड कप के लिए अभी से एक मजबूत टीम का निर्माण करना चाहता है. जिसके लिए वह कई बड़े फैसले ले सकता है. 

राशिद लतीफ़ ने अन्य खिलाड़ियों के नाम भी सुझाए. जिसमें मुहम्मद हारिस, सुफियान मुकीम, अराफात मिन्हास, इरफान खान नियाजी, जमान खान, मोहम्मद वसीम, अब्बास अफरीदी, जहानदाद खान, आगा सलमान, अबरार अहमद, ओमैर बिन यूसुफ और खुशदिल शाह शामिल हैं.

पाकिस्तान का कबसे शुरू होगा न्यूजीलैंड दौरे ?


बता दें कि पाकिस्तान टीम अब मार्च माह में न्यूजीलैंड दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने जायेगी. इसके लिए टीम 12 मैच को देश से रवाना होगी और पहला मुकाबला 16 मार्च को खेला जाएगा.