चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पाकिस्तान टीम के जल्दी बाहर होने के बाद काफी आलोचना हो रही है. मोहम्मद रिजवान की अगुआई वाली टीम पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. एक जमाने में जिस पाकिस्तानी टीम का दबदबा था, आज उसकी हालत काफी खराब हो गई है. पिछले कुछ सालों में टीम की दुर्दशा और भी खराब हो गई, जिस पर पाकिस्तान के बल्लेबाज अहमद शहजाद ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उनका कहना है कि एजेंट्स के आने से पाकिस्तान क्रिकेट की स्थिति और बुरी हुई है.
इंडिया टुडे से बातचीत में शहजाद ने पाकिस्तान क्रिकेट के पीछे जाने की वजह बताते हुए कहा-
पाकिस्तान क्रिकेट के अंदर एजेंट्स आ गए हैं. हमारे सात से आठ मौजूदा खिलाड़ी एक एजेंट के साथ हैं और एजेंट का फायदा इस चीज में ही होता है कि उसके ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी टीम में खेले. जब कप्तान- उप कप्तान उस एजेंट के हैं तो इन सब चीजों पर एजेंट्स का काफी प्रभाव हो गया, जिसकी वजह से वह सात से आठ खिलाड़ी खेलते रहें.
आपको देश के लिए ईमानदार रहना होगा और दोस्तों की गलतियों को भी दुनिया के सामने लाते हैं, मगर एजेंट्स के प्रभाव के कारण जब आप अपने दोस्तों की गलतियों को छिपाते रहे और उसे बिना मतलब के सपोर्ट करते रहे तो देश को उसका नुकसान होता है. दोहरा नुकसान ये हुआ कि घरेलू क्रिकेट का पहिया रुक गया. जब आप घरेलू क्रिकेट में परफॉर्म करने वाले प्लेयर्स को नहीं लाओगे तो उससे ये हुआ कि वो लोग छोड़कर दुबई, अमेरिका जाने लगे और ये सब टीम में ग्रुपिंग और कप्तान की वजह से हो रहा था, उन्होंने वहां से यह सब शुरुआत की थी. जो गलत है.
अहमद शहजाद का आरोप है कि टीम के अंदर ग्रुपिंग की वजह से कप्तान, उप कप्तान के दोस्तों को मौके पर मौके दिए गए और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को नजरअंदाज किया गया, जिसकी वजह से पाकिस्तान क्रिकेट की हालत खराब हो गई.
ये भी पढ़ें