पाकिस्तान के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में बहुत बुरा हुआ, बांग्लादेश भी निकल गया आगे, केन्या-स्कॉटलैंड का घटिया रिकॉर्ड हो गया नाम

पाकिस्तान के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में बहुत बुरा हुआ, बांग्लादेश भी निकल गया आगे, केन्या-स्कॉटलैंड का घटिया रिकॉर्ड हो गया नाम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम.

Highlights:

पाकिस्तान 29 साल बाद आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा था.

ग्रुप ए का हिस्सा रही पाकिस्तान सबसे नीचे रही. उसकी तरह ही बांग्लादेश को भी कोई जीत नहीं मिली.

पाकिस्तान तीसरी टीम है जो किसी आईसीसी टूर्नामेंट का मेजबान रहते हुए बिना कोई मैच जीते ही बाहर हो गया.

पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सफर बिना जीत के ही खत्म हो गया. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में खेलने उतरी टीम के ग्रुप स्टेज में तीन मुकाबले थे जो न्यूजीलैंड, भारत और बांग्लादेश से तय हुए. इनमें से पहले दो में उसे हार झेलनी पड़ी तो बांग्लादेश के साथ टक्कर बारिश के चलते हो ही नहीं पाई. नतीजतन चार मैचों में दो हार, एक अंक के साथ यह टीम अपनी ही मेजबानी में हो रहे टूर्नामेंट से विदा हो गई. ग्रुप ए का हिस्सा रही पाकिस्तान सबसे नीचे रही. उसकी तरह ही बांग्लादेश को भी कोई जीत नहीं मिली. लेकिन उसके हार के अंतर बड़े नहीं रहे जिससे वह नेट रन रेट में पाकिस्तान से आगे रहा. इस तरह मेजबान टीम चौथे नंबर पर रही और एक शर्मनाक रिकॉर्ड उसके नाम हो गया. 

पाकिस्तान तीसरी टीम है जो किसी आईसीसी टूर्नामेंट का मेजबान रहते हुए बिना कोई मैच जीते ही बाहर हो गया. उससे पहले स्कॉटलैंड और केन्या के साथ ऐसा हुआ था. स्कॉटलैंड 1999 में इंग्लैंड के साथ 50 ओवर वर्ल्ड कप का मेजबान था. उसे किसी मुकाबले में जीत नहीं मिली थी. इसी तरह से केन्या 2000 में आईसीसी नॉकआउट (चैंपियंस ट्रॉफी) का मेजबान था. लेकिन वह कोई मैच नहीं जीत सका और खाली हाथ रहते हुए बाहर हुआ. अब 25 साल बाद पाकिस्तान का यही हाल हुआ है.

पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी मैचों के कैसे रहे नतीजे

 

पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मैच न्यूजीलैंड के साथ था जो इस इवेंट का भी पहला मुकाबला था. इसमें मेजबान टीम को 60 रन से हार मिली. न्यूजीलैंड ने पांच विकेट पर 320 का स्कोर बनाया और पाकिस्तान को 260 पर ढेर कर दिया. फिर दुबई में भारत से उसकी टक्कर हुई. यहां पाकिस्तान ने पहले बैटिंग की लेकिन वह 241 रन पर ढेर हो गया. भारत ने विराट कोहली के शतक से चार विकेट पर ही 244 रन बनाए और मैच अपने नाम कर लिया. इसके बाद पाकिस्तान का मुकाबला बांग्लादेश से रावलपिंडी में रहा. लेकिन बारिश के चलते मैच होना तो दूर टॉस भी नहीं हो पाया.

पाकिस्तान 29 साल बाद आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा था. इससे पहले उसने 1996 में भारत और श्रीलंका के साथ वर्ल्ड कप कराया था.

ये भी पढ़ें :- 

मोहम्मद रिजवान चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच न जीत पाने के बाद गम में डूबे, दर्द बयां करते हुए कहा- एक कप्तान के तौर पर मेरे साथ...

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने के बाद पाकिस्तान कप्तान रिजवान ने बयां किया दर्द, कहा - इन दो खिलाड़ियों के कारण ड्रेसिंग रूम में...