आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम का काफी लचर प्रदर्शन रहा. पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड तो उसके बाद दूसरे मैच में भारत के सामने हार झेलनी पड़ी. जिससे पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है तो सबसे पहले उनके हेड कोच आकिब जावेद की छुट्टी होती नजर आ रही है. जिस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने बड़ी जानकारी दी है.
आकिब जावेद कैसे बने हेड कोच ?
दरअसल, गैरी कर्स्टन ने पिछले साल जब लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट वाली पाकिस्तान टीम के हेड कोच के पद से इस्तीफा दिया तो उनकी जगह आकिब जावेद को अंतरिम कोच का रोल दिया गया. लेकिन आकिब की कोचिंग में पाकिस्तान टीम कुछ ख़ास नहीं कर सकी तो अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की समाप्ति तक कोई भी बड़ा एक्शन नहीं लेगा लेकिन इसके बाद बड़े बदलाव करने वाला है, क्योंकि टीम के प्रदर्शन से बोर्ड काफी नाराज है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने पीटीआई से बातचीत में कहा, टूर्नामेंट खत्म होने के बाद इसकी पूरी समीक्षा की जाएगी कि कैसे और कहां चीजें गलत हुईं. उस पर विचार करने के बाद ही कोई फैसला किया जाएगा.
आकिब जावेद का आखिरी मैच!
वहीं पाकिस्तान के हेड कोच आकिब जावेद के बारे में जानकारी देते हुए सूत्र ने आगे कहा,
पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के बाद 15 मार्च से न्यूजीलैंड दौरे लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेलेगी. जबकि अंतरिम हेड कोच के रूप में आकिब जावेद का कार्यकाल 27 फरवरी को समाप्त होगा. जिस दिन पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के सामने आखिरी मुकाबला खेलेगी. इसलिए निश्चित रूप से बोर्ड को न्यूजीलैंड दौरे के लिए मुख्य कोच चुनना होगा लेकिन यह नियुक्ति अंतरिम प्रकृति की भी हो सकती है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्र की जानकारी से साफ़ है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाला मुकाबला हेड कोच आकिब जावेद का राष्ट्रीय टीम के साथ आखिरी मैच हो सकता है, इसके साथ ही उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है और अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उनका कार्यकाल नहीं बढ़ाता है तो चैंपियंस ट्रॉफी की कड़वी यादें लेकर वह टीम से बाहर हो जायेंगे. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 27 फरवरी को आखिरी मैच खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-