आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड के सामने हार से बड़ा झटका लगा. पाकिस्तान के सामने न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए विल यंग और टॉम लाथम के धमाकेदार शतक से 320 रनों का विशाल टोटल बनाया. जिसके बाद उनकी टीम इस बड़े टोटल को चेज नहीं कर सकी और अब उन पर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है.
पाकिस्तान को न्यूजींलैंड से मिली हार
दरअसल, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लीग स्टेज से सेमीफाइनल तक का सफर तय करने में एक टीम को सिर्फ तीन मैच ही खेलने हैं. पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड के सामने 60 रनों से करारी हार मिली. जिससे उनकी टीम का आगाज सही नहीं रहा.
पाकिस्तान के लिए कठिन हुई आगे की राह
पाकिस्तान टीम को अपने घर में खेले जाने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो बाकी दोनों मैच हर हाल में जीतने होंगे. जिससे भारत और बांग्लादेश के सामने आगामी मुकाबले अब पाकिस्तान के लिए करो या मरो जैसे बन गए हैं. इतना ही नहीं टीम इंडिया से अगर पाकिस्तान की टीम दुबई के मैदान में 23 फरवरी को हार गई तो फिर उसका बाहर होना लगभग तय हो जाएगा.
अगर रद्द हुए मुकाबले तो पाकिस्तान का क्या होगा ?
वहीं पाकिस्तान के बाकी दोनों मुकाबले अगर बारिश के चलते रद्द होते हैं या फिर किसी अन्य कारण बेनतीजा रहते हैं तो दो अंक ही मिल सकेंगे. जिससे उनके लिए आगे की राह काफी मुश्किल हो जाएगी. अब पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो हर हाल में बाकी दोनों मैच जीतने होंगे. ग्रुप-ए में पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश, भारत और न्यूजीलैंड की टीम शामिल है. जिससे सिर्फ टॉप-2 टीमें ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकेंगी.
ये भी पढ़ें :-