पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का कहना है कि उनकी टीम को न केवल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतना है बल्कि भारत को भी हराना होगा. उन्होंने 7 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के उद्घाटन समारोह के दौरान यह बयान दिया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लाहौर के स्टेडियम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नए सिरे से तैयार कराया है. इसी मौके पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री बोले रहे थे. उन्होंने कहा कि उनके खिलाड़ियों को भारत को हराने के लिए पूरा जोर लगाना होगा.
शरीफ ने कहा, 'हमारे पास बहुत अच्छी टीम है और हालिया समय में उन्होंने अच्छा खेल दिखाया है लेकिन अब असली काम यह है कि न केवल चैंपियंस ट्रॉफी जीती जाए बल्कि चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को दुबई में होने वाले मैच में हराया जाए. पूरा देश उनके साथ है.' चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपने मुकाबले दुबई में खेलेगी. सुरक्षा कारणों के चलते बीसीसीआई ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था. इस वजह से टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर हो रहा है.
भारत का ICC इवेंट्स में पाकिस्तान पर दबदबा
पाकिस्तान और भारत दोनों के बीच क्रिकेट के मैदान पर जोरदार प्रतिस्पर्धा रही है. 90 के दशक से भारतीय टीम आईसीसी इवेंट्स में पाकिस्तान पर भारी है. पाकिस्तान आईसीसी वर्ल्ड कप में केवल एक बार 2021 में भारत को हराया था. हालांकि इसके बाद 2022 टी20 वर्ल्ड कप, 2023 वर्ल्ड कप और 2024 टी20 वर्ल्ड कप में हार झेलनी पड़ी थी. अब दोनों पड़ोसी 23 फरवरी को दुबई में टकराएंगे. पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगा. उसने 2017 में भारत को ही फाइनल में हराया था.
शाहबाज शरीफ ने चैंपियंस ट्रॉफी मेजबानी पर क्या कहा
शरीफ ने कहा, 'पाकिस्तान के लिए यह बड़ा मौका है कि हम 29 साल बाद बड़े आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहे हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि हमारी टीम आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में देश को गर्व महसूस कराएगी.' पाकिस्तानी बोर्ड ने लाहौर स्टेडियम के उद्घाटन के लिए बड़ी सेरेमनी आयोजित की. इसमें आरिफ लोहार, अली जफर और आइमा बेग भी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जर्सी लॉन्च, PCB ने बदल दिया रंग, देखिए कैसी दिखती है
Champions Trophy का पहले रखा गया था दूसरा नाम, दो बार हुआ बदलाव, जानिए कब-कब हुआ ऐसा