'पाकिस्तान से हारे तो टैक्सी ड्राइवर भी आपसे...' चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs PAK महामुकाबले पर रवि शास्त्री ने ये क्या कह दिया ?

'पाकिस्तान से हारे तो टैक्सी ड्राइवर भी आपसे...' चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs PAK महामुकाबले पर रवि शास्त्री ने ये क्या कह दिया ?
Rohit Sharma and Babar Azam in frame

Story Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से होगा आगाज

भारत-पाकिस्तान के बीच होगा महामुकाबला

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज जहां 19 फरवरी से होना है. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकबला भी 23 फरवरी को खेला जाना है. इस मैच का भारत और पाकिस्तान के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेली जाने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई के मैदान में खेलेगी और यहीं पर पाकिस्तान की टीम से बड़े मुकाबले में सामना होगा. जिसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया. 


रवि शास्त्री ने गंभीर का नाम लेकर क्या कहा ?


चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर टीम इंडिया के वर्तमान हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि सभी मैच हमारे लिए एक जैसे हैं और हम सभी में अपना बेस्ट देना चाहेंगे. रवि शास्त्री ने गंभीर के इसी कमेंट पर आईसीसी से बातचीत में कहा, 

मैं भी सात सालों तक कोच रहा और जब भी इस मैच के बारे में पूछा गया तो मैंने भी यही बात कही. लेकिन मैं आपको असलियत बताना चाहता हूं कि अंदर ही अंदर इसमें आपकी सोच से कहीं ज़्यादा है, यह सब मीडिया के लिए है. आपको ऐसा कहना पड़ता है. 

रवि शास्त्री ने आगे कहा, 

अंदर ही अंदर आप पाकिस्तान के सामने मैच जीतना चाहते हैं. क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो अगली बार पाकिस्तान के खिलाफ़ खेलने तक इस मैच की याद दिलाई जाएगी. लोगों को इस बात से कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि आपने अतीत में क्या किया है. उन्हें पिछले 10 मैचों से कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि आपने आठ या नौ जीते. लेकिन अगर आप एक हार जाते हैं, तो वे आपको तब तक याद दिलाते रहेंगे जब तक कि आप उनके साथ अगली बार मैच नहीं खेल लेते. 


टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने अंत में कहा, 

आपको मैच के बारे में याद दिलाने वाला कोई और नहीं टैक्सी ड्राइवर हो सकता है या फिर सड़क पर चलने वाला कोई भी व्यक्ति हो सकता है. भारत का क्या हुआ? पाकिस्तान के साथ भी यही सवाल है. पाकिस्तान का क्या हुआ? ये सब चीजें हमेशा आपके दिमाग में चलता रहती है, इसलिए चाहे आपको ये पसंद हो या न हो ये एक अलग खेल है.

ये भी पढ़ें: