पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में टीम चुनी गई है. इसमें साईम अयूब को जगह नहीं मिली लेकिन फख़र जमा और खुशदिल शाह की वापसी हुई है. इन दोनों की लंबे समय बाद पाकिस्तान वनडे टीम में वापसी हुई है. फख़र आखिरी बार वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के लिए वनडे खेले थे. वहीं खुशदिल का आखिरी वनडे अगस्त 2022 में था.
टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक को भी चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में जगह नहीं मिली. वे काफी समय से रनों की कमी से जूझ रहे थे. उनके नहीं होने पर बाबर आजम ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं. फख़र और खुशदिल के अलावा ऑलराउंडर फहीम अशरफ और सऊद शकील की भी वापसी हुई है. अशरफ सितंबर 2023 और शकील नवंबर 2023 के बाद फिर से पाकिस्तान वनडे टीम का हिस्सा बने हैं. हाल ही में डेब्यू करने वाले तय्यब ताहिर पर भी भरोसा जताया गया है.
पाकिस्तान के चयन समिति के सदस्य असद शफीक ने सेलेक्शन को लेकर कहा, 'फख़र के ओपनिंग में जोड़ीदार बाबर आजम या सऊद शकील हो सकते हैं. यह सब कंडीशन, विरोधी टीम और मैच स्ट्रेटेजी के हिसाब से तय किया जाएगा. दोनों खिलाड़ी टॉप ऑर्डर में खेलने की काबिलियत रखते हैं. बाबर को टी20 में ओपन करने का अनुभव है. साथ ही उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर केप टाउन टेस्ट में सईम अयूब की गैरमौजूदगी में ओपन करते हुए दो अर्धशतक लगाए थे.'
पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फख़र जमां, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तय्यब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी.
पाकिस्तान है डिफेंडिंग चैंपियन
पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में खिताब बचाने उतरेगा. उसने 2017 में भारत को हराकर यह ट्रॉफी जीती थी. तब फख़र के शतक के जरिए पाकिस्तान ने भारत को हराया था. अब यह बल्लेबाज फिर से लौट आया है. पिछले एक साल से वे पीसीबी से टकराव के चलते बाहर थे. इस बार पाकिस्तान ही चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान है. वह यूएई के साथ मिलकर मैच कराएगा.
पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी शेड्यूल
पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप ए में शामिल है और उसके साथ भारत, बांग्लादेश व न्यूजीलैंड भी है. उसका पहला मैच 19 फरवरी को न्यूजीलैंड, 22 फरवरी को भारत और 27 फरवरी को बांग्लादेश के साथ है.
- कोहली सस्ते में निपटे, दिल्ली के 9 में से 8 बल्लेबाजों ने बनाए विराट से ज्यादा रन, इस युवा ने टी20 सी बैटिंग कर मचाया कोहराम और दिलाई बढ़त
- IND vs ENG: टीम इंडिया को जिताया टी20 वर्ल्ड कप, इस दिग्गज को अब 6 महीने बाद मिला खेलने का मौका, जानिए पूरा मामला