आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में में जहां एक महीने से भी कम का समय बचा है. इस बीच सभी देशों की वनडे टीम का ऐलान हो चुका है. लेकिन मेजबान देश पाकिस्तान ने अभी तक अपनी वनडे टीम का ऐलान नहीं किया है. 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए प्रोविजनल टीम का ऐलान करने की अंतिम तारीख 12 जनवरी थी लेकिन अभी तक पाकिस्तान की तरफ से टीम सामने नहीं आई है. ऐसे में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम का ऐलान कब होगा, इसको लेकर बड़ी मीडिया रिपोर्ट सामने आई है.
क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी फरवरी महीने के पहले तीन दिन में स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है. इस दौरान न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के साथ त्रिकोणीय सीरीज की टीम भी जारी हो जाएगी. यह सीरीज 8 फरवरी से शुरू होगी. बताया जाता है कि पाकिस्तान स्क्वॉड की घोषणा में देरी साईम अयूब की चोट के चलते हुई. पीसीबी उनकी फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. अयूब फरवरी की शुरुआत में लंदन से पाकिस्तान आएंगे. पीसीबी उन्हें फिटनेस हासिल करने के लिए समय दे रही है. अगर अयूब फिट नहीं होते हैं तब शान मसूद को उनकी जगह लिया जा सकता है. वहीं फख़र जमां की वापसी भी हो सकती है.
पाकिस्तान स्क्वॉड में किन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह
पाकिस्तान मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने उतरेगा. उन्हें पिछले साल पाकिस्तान की सफेद गेंद क्रिकेट का कप्तान बनाया गया था. उनके अलावा टीम में बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह जैसे जमे हुए नाम शामिल रहेंगे. वहीं अब्बास अफरीदी, आमिर जमाल जैसे नामों पर भी विचार हो रहा है. माना जा रहा है कि बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक और पेसर मोहम्मद हसनैन शायद चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रह सकते हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले पाकिस्तान और दुबई में खेले जाएंगे. पाकिस्तान में इस टूर्नामेंट के मुकाबले कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाएंगे. पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इसके अगले दिन भारत और बांग्लादेश के बीच 20 फरवरी को मुकाबला है. भारत-पाकिस्तान की टक्कर 23 फरवरी को दुबई में हैं.
- ICC Award 2024 में इन भारतीय खिलाड़ियों का बजा डंका, क्रिकेटर ऑफ दी ईयर समेत जीते चार बड़े सम्मान
- विराट कोहली के लिए DDCA ने मंगाई छोले-पूड़ी, धुरंधर खिलाड़ी ने किया मना फिर इस खाने के साथ किया लंच, सामने आई डिटेल्स