Champions Trophy 2025 का थीम सॉन्‍ग जारी, आतिफ असलम की आवाज़ ने लगाए चार चांद, देखिए तड़कता-भड़कता Video

Champions Trophy 2025 का थीम सॉन्‍ग जारी, आतिफ असलम की आवाज़ ने लगाए चार चांद, देखिए तड़कता-भड़कता Video
आतिफ असलम

Story Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी का ऑफिशियल गाना रिलीज.

आतिफ असलम ने गया चैंपियंस ट्रॉफी का ऑफिशियल गाना.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. 19 फरवरी को पाकिस्‍तान में टूर्नामेंट का आगाज होगा. इस टूर्नामेंट का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इस बीच आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी का थीम सॉन्‍ग शुक्रवार को रिलीज कर दिया है. टूर्नामेंट का ऑफिशियल सॉन्‍ग पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने गाया. पाकिस्‍तान के जाने माने सिंगर आतिफ असलम ने ऑफिशियल सॉन्ग में अपनी दमदार आवाज से टूर्नामेंट को लेकर  जोश  भर दिया. उनके सॉन्‍ग में टूर्नामेंट में हिस्‍सा लेने वाली आठ टीमों के फैंस और झंडे नजर आ रहे हैं. आतिफ असलम भी इस गाने में नजर आ रहे हैं. 

आईसीसी ने गाना रिलीज  करते हुए लिखा-

ChampionsTrophy का आधिकारिक गाना, 'जीतो बाजी खेल के'को गाइए, जिसमें सुरों के उस्ताद शामिल हैं.   


आतिम असलम म्‍यूजिक की दुनिया में एक बहुत बड़ा नाम है. वह बॉलीवुड में भी अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं. साल 2005 में उन्‍होंने बॉलीवुड में डेब्‍यू  किया था. इसके बाद उन्‍होंने बॉलीवुड में कई गाने गाए. उन्‍होंने बॉलीवुड फिल्‍म रेस, प्रिंस, बदलापुर, हिंदी मीडियम, बागी समेत कई फिल्‍मों में गाने गाए. म्‍यूजिक की दुनिया में राज करने वाले आतिम असलम की रगों में भी क्रिकेट दौड़ता है. एक इंटरव्‍यू में आतिफ में खुद खुलासा किया था कि वह एक क्रिकेटर भी बनना चाहते थे.एक तेज गेंदबाज होने के नाते उन्हें पाकिस्तान की अंडर-19 टीम के लिए चुना गया था. हालांकि उनका क्रिकेट करियर आगे नहीं बढ़ पाया, क्योंकि उनके माता-पिता चाहते थे कि वह डॉक्टर बनें. 


टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच 19 फरवरी को पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा. इसके अगले दिन रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्‍लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद भारत और पाकिस्‍तान की टीम 23 फरवरी  को टकराएगी. दोनों के बीच दुबई में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ क्या दूसरे वनडे से भी रहेंगे बाहर? उनकी फिटनेस पर सामने आई लेटेस्ट अपडेट