पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ भारत की जीत पर सवाल उठाने वाले पैट कमिंस को देनी पड़ी सफाई, कहा- मैंने पक्के तौर पर...

पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ भारत की जीत पर सवाल उठाने वाले पैट कमिंस को देनी पड़ी सफाई, कहा- मैंने पक्के तौर पर...
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस, रोहित शर्मा और विराट कोहली

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

भारत ने पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराया

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भारत पर दिए बयान को लेकर लिया यू-टर्न

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया. उसके बाद न्यूजीलैंड ने जैसे ही बांग्लादेश को हराया तो पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई. टीम इंडिया के दुबई के मैदान में लगातार दो मैच जीतने पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को ये बात शायद हजम नहीं हुई और उन्होंने एक विवादित बयान दिया. जिस पर हंगामा मचा तो अब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने सफाई दे डाली. 

 पैट कमिंस ने क्या कहा था ?


दरअसल, भारत ने जब दुबई के मैदान में बांग्लादेश को हराने के बाद पाकिस्तान को भी आसानी से छह विकेट से हराया तो घर में बठे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को मिर्ची लगी. उन्होंने याहू डॉट कॉम से बातचीत में कहा,

मुझे लगता है कि ये अच्छा है कि टूर्नामेंट चल रहा है. लेकिन यहां भारत को फायदा है क्योंकि टीम इंडिया एक ही मैदान पर अपने सभी मैच खेल रही है. टीम पहले ही काफी मजबूत है और उनके पास अपने सभी मैच को एक ही मैदान पर खेलने का फायदा है.

 पैट कमिंस ने अब लिया यू-टर्न 


ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का यही बयान सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो फैंस ने उनको घेर लिया. जिस पर अब कमिंस ने सफाई देते हुए बड़ा बयान दिया और इस मामले में यू-टर्न भी लिया है. कमिंस ने अब एक्स हैंडल पर सफाई देते हुए कहा, 

देखिये मैं जानता हूं कि आप ये कभी नहीं चुनते कि आप कहां खेलने वाले हैं. ये बात इस टूर्नामेंट को हास्यास्पद बना देता है. मैंने कभी ऐसी कोई बात नहीं कही. मैंने सच में कभी भी ऐसा कुछ नहीं कहा.

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हैं कमिंस  


ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की बात करें तो वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से इंजरी के चलते बाहर हैं और उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ कर रहे हैं. स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में इंग्लैंड के सामने 352 रनों का रिकॉर्ड चेज करके जीत हासिल की. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका के सामने जीतकर सेमीफाइनल की तरह कदम बढ़ाना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

न्यूजीलैंड के कप्तान ने सेमीफाइनल में जाने के बाद रोहित शर्मा की टीम इंडिया को दी खुली चुनौती, कहा - अब उनकी टीम के सामने...

शेन वाटसन ने 48 गेंदों पर शतक ठोक सचिन तेंदुलकर को दी चेतावनी, चौकों-छक्कों के बवंडर से ऑस्ट्रेलिया ने बनाया रनों का माउंट एवरेस्ट