PM मोदी ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट पर साधा तगड़ा निशाना, बोले- नतीजे बताते हैं कि...

PM मोदी ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट पर साधा तगड़ा निशाना, बोले- नतीजे बताते हैं कि...
Modi acknowledged that media often plays with words for attention-grabbing headlines, saying he doesn’t mind it as long as there’s no deliberate agenda.

Highlights:

भारतीय टीम ने पाकिस्तान की मेजबानी में हुई चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.

पीएम नरेंद्र मोदी ने Lex Fridman Podcast पर भारत-पाकिस्तान क्रिकेट राइवलरी पर बात की.

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को छह विकेट से हराया था.

भारत और पाकिस्तान के बीच जब क्रिकेट के मैदान पर मुकाबला होता है तो पूरी दुनिया इसे ठहरकर देखती है. दोनों पड़ोसी हैं लेकिन तनाव के चलते दोनों के बीच अब द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं होता है. अब केवल आईसीसी और एशियन क्रिकेट काउंसिल के इवेंट में ही भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर होती है. अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पॉडकास्ट में भारत-पाकिस्तान की राइवलरी को लेकर बयान दिया. उनसे जब पूछा गया कि दोनों में कौनसी टीम बेहतर है तो उन्होंने कहा कि नतीजे खुद ही बता देते हैं कि कौनसी टीम बेहतर है. इस दौरान पीएम मोदी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दोनों देशों की टीमों के बीच हुए मुकाबले का जिक्र करते हुए पाकिस्तान पर निशाना साधा और टीम इंडिया को बेहतर बताया.

पीएम मोदी ने Lex Fridman Podcast पर भारत-पाकिस्तान क्रिकेट राइवलरी पर कहा, 'खेल में पूरी दुनिया में ऊर्जा भर देने की ताकत है. खेल भावना के चलते अलग-अलग देशों के लोग एक साथ आते हैं. इसलिए मैं कभी नहीं चाहता कि खेल को पीछे रखा जाए. मेरा मानना है कि मानव के विकास के क्रम में खेलों की अहम भूमिका रही है. खेल सिर्फ खेल नहीं है, वे लोगों को गहराई तक जोड़ते हैं.'

पीएम मोदी बोले- नतीजों से पता चल जाता है कौन है बेहतर

 

मोदी ने आगे कहा, 'अब अगर कौन बेहतर है और कौन नहीं का सवाल है तो मैं खेल की तकनीक को नहीं जानता हूं. मैं एक्सपर्ट नहीं हूं. जो लोग विशेषज्ञ हैं वे ही बता सकते हैं कि कौनसी तकनीक बेहतर है और कौनसा खिलाड़ी अव्वल है. लेकिन कभीकभार नतीजे खुद ब खुद कहानी कह देते हैं. कुछ दिन पहले भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ. नतीजे से पता चलता है कि कौनसी टीम बेहतर है.'

भारत ने जीती पाकिस्तान की मेजबानी वाली चैंपियंस ट्रॉफी

 

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने पिछले दिनों चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में हुआ था. भारत ने इस दौरान पाकिस्तानी टीम को भी धूल चटाई थी. दुबई में खेले गए मुकाबले को भारत ने विराट कोहली के शतक के दम पर छह विकेट से अपने नाम किया था. इससे पहले टीम इंडिया ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप, 2023 वर्ल्ड कप व एशिया कप और 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान को मात दी थी.
 

ये भी पढ़ें