इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन के लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अब चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अपनी-अपनी आईपीएल फ्रेंचाइज से जुड़ने लगे हैं. इस बीच भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया से बाहर रहने वाले संजू सैमसन ने अपनी टीम में शामिल 13 साल के धाकड़ बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को लेकेर सबको चेतावनी दे डाली.
राजस्थान रॉयल्स में शामिल वैभव सूर्यवंशी
राजस्थान रॉयल्स की टीम हमेशा से यंग खिलाड़ियों को आईपीएल में बेहतरीन क्रिकेटर बनाने के लिए प्रयासरत रहती है. जिसमें संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल जैसे नाम भी शामिल है. इस कड़ी में अब राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 सीजन की मेगा नीलामी में बिहार से आने वाले 13 साल के धाकड़ बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को शामिल किया. इसके लिए राजस्थान ने 1.1 करोड़ चर्च किये और वैभव आईपीएल में सबसे कम उम्र में करोड़पति बनने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.
संजू सैमसन अब ट्रेनिंग कैम्प में वैभव की बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हैं और उन्होंने कहा,
इस समय के जो भी यंगस्टर्स हैं, उनके अंदर आत्मविश्वास की बिल्कुल कमी नहीं है. ये सभी निडर है और बहादुर होने के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट के वर्तमान में जिस तरह की क्रिकेट खेली जानी चाहिए, ये सभी उसे पूरी तरह से समझते हैं. मैं किसी को सलाह देने से पहले ये देखना चाहता हूं कि वह किस तरह से खेलना चाहता है और उस युवा खिलाड़ी को क्या पसंद है. फिर मैं उसके हिसाब से अपनी राय देकर काम करता हूं.
संजू सैमसन ने आगे कहा,
वैभव आत्मविश्वास से भरा हुआ है वह हमारी अकादमी में मैदान से बाहर छक्के मार रहा था. लोग पहले से ही उसकी पावर-हिटिंग के बारे में बात करते आ रहे हैं. आप इसके अलावा और क्या मांग सकते हैं? यह सब उसकी ताकत को समझने, उसका समर्थन करने और एक बड़े भाई की तरह उसके लिए काम करने जैसा है.
13 साल के धाकड़ बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी भारत के घरेलू क्रिकेट और अंडर-19 टीम इंडिया से धमाल मचा चुके हैं. उनका नाम पिछले साल से घरेलू क्रिकेट में छाया हुआ है. वैभव अभी तक बिहार के लिए पांच फर्स्ट क्लास मैचों में 100 रन और छह लिस्ट ए मैचों में 132 रन जबकि एक टी20 मैच में 13 रन बना चुके हैं. अंडर-19 एशिया कप 2024-25 के दौरान उन्होंने पांच मैचों में 176 रन बनाए थे और 44 की औसत से बल्लेबाजी की थी. इस दौरान उन्होंने 14 चौके तो 12 छक्के लगाए थे. अब वैभव आईपीएल में शानदार डेब्यू करके टीम इंडिया तक का रास्ता आने वाले भविष्य में तय करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-