चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच 36 साल के साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने संन्यास पर दी बड़ी अपडेट, कहा - मेरा करियर खत्म...

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच 36 साल के साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने संन्यास पर दी बड़ी अपडेट, कहा - मेरा करियर खत्म...
Rassie van der Dussen of South Africa

Story Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी के बीच संन्यास का ऐलान

रासी वान डर डुसें ने दी बड़ी अपडेट

पाकिस्तान और दुबई में जारी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच साउथ अफ्रीका के 36 साला के धाकड़ बल्लेबाज रासी वान डर डुसें ने अपने संन्यास को लेकर बड़ा संकेत दे दिया है. साउथ अफ्रीका के लिए सिर्फ वनडे खेलने वाले रासी का मानना है कि ये उनके करियर का आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है. 

ये निश्चित रूप से एक संभावना है कि मेरा आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो. मैं किसी पूर्वधारणा के साथ नहीं कह रहा हूं कि मैं इसे खत्म कर दूंगा या मैनेजमेंट मेरे करियर को खत्म कर देगा. लेकिन यही वास्तविकता है. 


रासी ने आगे कहा, 

मेरा अंतिम लक्ष्य हमेशा साउथ अफ्रीका के लिए खेलना रहा है. लोग मुझसे पूछ रहे हैं, क्या आप इसके बाद लीग खेलने जा रहे हैं? मुझे नहीं पता कि साउथ अफ्रीका के लिए न खेलने की संभावना खत्म हो जाए, लेकिन मेरे अंदर लीग में खेलने की भूख जिंदा है.


रासी ने अंत में कहा, 

मैं रॉब (वाल्टर) और एनोच (एनक्वे, राष्ट्रीय टीमों और उच्च प्रदर्शन के निदेशक) के साथ चर्चा करूंगा और फिर देखता हूं कि वे मुझे कहां देखते हैं और आगे मेरी भूमिका क्या होगी. मुझे लगता है कि मैं अच्छा खेल रहा हूं. शारीरिक रूप से, मैं अपने शरीर पर बहुत काम कर रहा हूं. अगर मैं दो साल में भी काफी अच्छा रहा, तो मुझे लगता है कि मैं मिक्सचर में हूं. अगर नहीं और दूसरे लोग मुझे आगे बढ़ा रहे हैं और मैं युवाओं के साथ नहीं रह पा रहा हूं, तो यह भी ठीक है.

रासी वान डर डुसें की बात करें तो साउथ अफ्रीका के लिए वह 18 टेस्ट मैचों में 905 रन और 69 वनडे मैचों में 2516 रन जबकि 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1257 रन बना चुके हैं.