चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान रोहित शर्मा की कप्तानी में हो गया. 15 खिलाड़ी इसमें चुने गए. भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चैंपियंस ट्रॉफी की टीम इंडिया में कमी निकाली है. उन्होंने पूछा है कि भारतीय बैटिंग ऑर्डर में बाएं हाथ के बल्लेबाज कहां हैं और नंबर आठ पर कौन उतरेगा. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर हिंदी शो ‘Ash Ki Baat’ में कहा कि इस स्क्वॉड में 2023 वर्ल्ड कप की छाप दिखती है जिसमें दाएं हाथ के बल्लेबाजों की भरमार थी. उन्होंने कहा कि यशस्वी जायसवाल को चुना गया है लेकिन बैटिंग ऑर्डर में उनकी जगह नहीं बन रही है.
आर अश्विन ने कहा, रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपन करते हैं, 'दोनों दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. फिर विराट कोहली, नंबर चार पर श्रेयस अय्यर आते हैं. उनके बाद केएल राहुल, छठे नंबर पर रवींद्र जडेजा या अक्षर पटेल में से कोई एक. हार्दिक पंड्या सातवें नंबर पर आते हैं. हमारे टॉप सात में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की कमी है. प्लेइंग इलेवन के बाहर हमारे पास यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत हैं. जायसवाल तभी खेल सकेंगे जब किसी को चोट लगेगी. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मौका मिल सकता है. लेकिन क्या हो अगर वह लगातार दो शतक लगा दें? एक विकल्प है कि जायसवाल और रोहित के साथ ओपन किया जाए, शुभमन को नंबर तीन पर भेजा जाए फिर विराट नंबर चार पर खेलें. इससे नंबर पांच पर ऋषभ पंत या केएल राहुल में से कोई एक रहेगा. अगर जायसवाल खेलते हैं तो श्रेयस अय्यर बाहर हो सकते हैं. हालांकि ऐसा होना मुश्किल है लेकिन भारत को जायसवाल की फॉर्म का फायदा लेना चाहिए.'
आर अश्विन ने सुंदर को किया सपोर्ट
आर अश्विन का सुझाव है कि वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में रखा जा सकता है. हेड कोच गौतम गंभीर को उनकी क्षमताओं पर काफी भरोसा है. अश्विन बोले, 'अगर आप वर्ल्ड कप फॉर्मेट को देखते हैं तो नंबर छह पर जड्डू या अक्षर को खिला सकते हैं और आठवें पर वाशिंगटन. इससे तीन तेज गेंदबाज या कुलदीप और दो तेज गेंदबाज हो जाएंगे जिससे हार्दिक की ऑलराउंड स्किल्स से संतुलन बैठ जाएगा.'
अश्विन को लगता है कि भारत को अंगुलियों के तीन स्पिनर चुनने की जगह नीतीश कुमार रेड्डी को स्क्वॉड में रखना चाहिए था. उन्होंने कहा, 'अगर सुंदर आठवें नंबर पर आते हैं तो इससे बैटिंग कमजोर होगी. आदर्श रूप में उसे आठवें नंबर पर आना चाहिए. क्या नीतीश रेड्डी जैसे खिलाड़ी को रखने का फायदा होता. अगर कुलदीप नौ पर खेलता है तो दो पेसर और तीन स्पिनर होंगे. नीतीश के होने पर वह आठवें नंबर पर खेलेगा, इससे कुलदीप नौ नंबर पर होंगे और बाकी दो पेसर रहेंगे. इससे चार तेज गेंदबाज और दो स्पिनर की लग्जरी मिलेगी. मुझे पता नहीं कि क्या उस पर विचार हुआ था.'
अश्विन ने बनाई भारत की संभावित चैंपियंस ट्रॉफी प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा/अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
- रनों की कमी से जूझ रहे रोहित शर्मा की तरफदारी में उतरे अजिंक्य रहाणे, बोले- उसे मत बताओ कि...
- मोहम्मद शमी को टीम इंडिया में आने से पहले लग रहा था डर, BCCI के सामने खोल दिया दिल, बोले-जब चोट लगती है तो...