पाकिस्‍तान टीम में दरार! बाबर- शाहीन की लड़ाई पर IND vs PAK मैच से पहले शाहिद अफरीदी का बड़ा बयान, बोले- जानबूझकर परफॉर्मेंस खराब...

पाकिस्‍तान टीम में दरार! बाबर- शाहीन की लड़ाई पर IND vs PAK मैच से पहले शाहिद अफरीदी का बड़ा बयान, बोले- जानबूझकर परफॉर्मेंस खराब...
शाहीन शाह अफरीदी और बाबर आजम

Story Highlights:

पाकिस्‍तान टीम में कप्‍तानी को लेकर मचा था बवाल.

बाबर की जगह शाहीद को बनाया गया था कप्‍तान.

पाकिस्‍तान टीम पिछले कुछ समय से खराब दौर से गुजर रही है. कप्‍तानी को लेकर भी काफी बवाल मचा हुआ. बाबर आजम से कप्‍तानी छीनने के बाद स्‍टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को सीमित ओवरों का कप्‍तान बनाया गया था. कुछ महीने बाद अफरीदी को कप्‍तानी से हटाकर बाबर को फिर से कप्‍तानी सौंप दी गई. जिसके बाद ऐसी चर्चा होने लगी थी कि पाकिस्‍तान टीम में दरार आ गई है. शाहीन और बाबर के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. अब इस पर पाकिस्‍तान के दिग्‍गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने बड़ा बयान दिया है.
  

आजतक और समा टीवी के एक शो में शाहिद अफरीदी ने कप्‍तानी को लेकर पाकिस्‍तान टीम के ड्रेसिंग रूम में खिलाफत की खबरों पर कहा- 

खिलाफत का मतलब ये नहीं है कि आप अपनी परफॉर्मेंस ना देना शुरू कर दो. ये तो चलता रहता है. पहले भी चलती रही है. कप्‍तानी को लेकर आवाजें आती रही हैं, मगर इसका मतलब ये नहीं हैं कि अगर मैं कप्‍तान नहीं हूं तो परफॉर्म नहीं करूंगा.ये तो अपने साथ ज्‍यादती कर रहा हूं. मैं जानबूझकर परफॉर्मेंस खराब तो नहीं कर सकता.

 

एक समय आता है, विराट कोहली की बात करें तो उसने रन नहीं बने तो हम कह रहे थे कि उनकी क्‍लास है. वो कमबैक  करेंगे. बाबर भी इसी तरह हैं. चार से पांच साल उन्‍होंने परफॉर्मेंस दी है. आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन रहे हैं. अब परफॉर्मेंस नहीं हो रही. परफॉर्म नहीं होना अलग चीज है और उसे परफॉर्म करना किस तरह से है. वो कला है, वह एक बड़े खिलाडी को आनी चाहिए.

 


पिछले साल अक्‍टूबर में बाबर को कप्‍तानी से एक बार फिर हटाकर मोहम्‍मद रिजवान को पाकिस्‍तान व्‍हाइट बॉल टीम का नया कप्‍तान नियुक्‍त किया गया. रिजवान की कप्‍तानी में ही पाकिस्‍तान टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेल रही है.  रिजवान की कप्‍तानी में पाकिस्‍तानी टीम 23 फरवरी को दुबई में भारत के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

351 रन बनाने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया से हारी इंग्लैंड तो जोस बटलर का दर्द आया बाहर, कहा - शर्म आनी चाहिए कि...