पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया पर बड़ी आफत, विकेटकीपर बैटर को हुआ बुखार, शुभमन गिल ने दी बड़ी अपडेट

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया पर बड़ी आफत, विकेटकीपर बैटर को हुआ बुखार, शुभमन गिल ने दी बड़ी अपडेट
ट्रेनिंग सेशन के दौरान केएल राहुल और ऋषभ पंत

Highlights:

ऋषभ पंत को बुखार है

गिल ने कहा कि पंत इसलिए ट्रेनिंग में नहीं आए

भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को अहम मुकाबला खेला जाने वाला है. लेकिन इससे ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के ट्रेनिंग सेशन से एक खिलाड़ी नदारद था और वो टीम के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत थे. पंत को तेज बुखार है और इसलिए वो आज ट्रेनिंग सेशन में नहीं दिखे. इसकी जानकारी स्टार ओपनर शुभमन गिल ने दी है. शुभमन गिल मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए जहां उन्होंने पंत को लेकर अपडेट दी. शुभमन गिल ने आगे कहा कि मैं उन खिलाड़ियों से लगातार बात करता हूं जो रेगुलर तौर पर नहीं खेल रहे हैं जिससे उन्हें अजीब न लगे.

गिल ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ जीत जरूरी होती

शुभमन गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ अपने शतक को लेकर कहा कि, इस पारी से काफी ज्यादा संतुष्ट हूं. उस दौरान काफी ज्यादा दबाव था. अगर हम हार जाते तो फिर अगला मैच हमारे लिए करो या मरो जैसा होता. मिडिल में हमपर दबाव था. चूंकी लक्ष्य इतना बड़ा नहीं था इसलिए हमें ज्यादा दिक्कत नहीं हुई. अगर टारगेट 270-280 होता तो ये हमारे लिए दिक्कत हो सकती थी. 

टीम इंडिया 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. ऐसे में गिल 50 ओवर फॉर्मेट में कैसे बल्लेबाजी करते हैं इसको लेकर उन्होंने कहा कि, जो भी दबाव झेलेगा वो जीतेगा. 50 ओवर फॉर्मेट ऐसा ही है. इस फॉर्मेट में ऐसा लगता है कि ज्यादा समय नहीं है. लेकिन एक बार अगर बैटर आउट हो जाता है तो फिर उसे लगता है कि अरे मेरे पास और ज्यादा टाइम था. मुझे लगता है कि हमें सांस लेने की जरूरत है और स्कोरबोर्ड देखना होगा. 

पंत को लेकर अतुल वासन दे चुके हैं बड़ा बयान

टीम इंडिया के पूर्व पेसर अतुल वासन ने कहा कि, अगर आप ऋषभ पंत को लंबे समय तक इस फॉर्मेट में बेंच पर बिठाए रखेंगे तो इससे उनके आत्मविश्वास को ठेस पहुंचेगी. ऐसे में ये खिलाड़ी हीरो से जीरो बन सकता है. वासन ने आगे कहा कि विरोधी टीमें पंत से डरती हैं और मुझे लगता है कि उन्हें प्लेइंग 11 का हिस्सा होना चाहिए. गौतम गंभीर अपनी टीम बना रहे हैं. मैं उनसे काफी ज्यादा खफा हूं कि वो पंत को क्यों नहीं खिला रहे हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि क्या हो रहा है. पंत एक शानदार खिलाड़ी हैं और उनसे दूसरी टीमें डरती हैं. उन्हें पता है कि ये खिलाड़ी अकेले दम पर मैच जीता सकता है. अगर आप एक अच्छे खिलाड़ी को इस स्थिति में रखते हैं और अगर वो सोचने लगता है कि वो खेलेगा या नहीं तो वो हीरो से जीरो बन सकता है.
 

ये भी पढ़ें: 

Exclusive: भारत से 2017 चैंपियंस ट्रॉफी छीनने वाले पाकिस्‍तानी गेंदबाज ने बताई रोहित एंड कंपनी की गलतियां, बोले- बांग्‍लादेश के खिलाफ मैच में...

धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल से क्‍या 60 करोड़ रुपये की मांगी है एलिमनी ? परिवार ने अब तोड़ी चुप्‍पी

रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची केरल तो अब इस फील्‍डर के हेलमेट को किया जाएगा फ्रेम, एसोसिएशन ने लिया बड़ा फैसला