हार्दिक पंड्या की कुटाई होते देख रोहित शर्मा का पारा चढ़ा, भारतीय कप्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में गाली देते हुए कहा... VIDEO

हार्दिक पंड्या की कुटाई होते देख रोहित शर्मा का पारा चढ़ा, भारतीय कप्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में गाली देते हुए कहा... VIDEO
पंड्या पर गुस्सा करते रोहित शर्मा

Highlights:

रोहित शर्मा को बीच मैच में गुस्सा आ गया

रोहित ने हार्दिक पंड्या को गाली दी

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मैदान के बाहर जितने शांत रहते हैं, वहीं मैदान पर उन्हें कई बार खिलाड़ियों पर गुस्सा करते हुए देखा जाता है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई के मैदान पर चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जा रहा है. इस बीच हार्दिक पंड्या ने कुछ ऐसा किया जिसपर रोहित शर्मा को गुस्सा आ गया और उनके मुंह से गाली निकल गई. हार्दिक पंड्या को मैच में सिर्फ 3 ओवर मिले जिसमें उन्होंने 30 रन लुटाए. पंड्या को यहां एक भी विकेट नहीं मिल पाया. 

रोहित के मुंह से निकली गाली

हार्दिक पंड्या मैच अपने स्पेल का दूसरा ओवर फेंकने आए जो चौथा ओवर था. जिसमें उन्हें 16 रन पड़े. रचिन रवींद्र ने इस गेंदबाज को 2 चौके और एक छक्का ठोका. ऐसे में जैसे ही ओवर की आखिरी गेंद पर पंड्या को चौका पड़ा. रोहित शर्मा के मुंह से गाली निकल गई. जिसका वीडियो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है. पंड्या को एक ओवर में 16 रन पड़े. 

रोहित शर्मा इस दौरान इसलिए भी खुश नहीं थे क्योंकि टीम इंडिया शुरुआत में ही दबाव बना रही थी लेकिन हार्दिक पंड्या ने 16 रन देकर दबाव को कम कर दिया. हार्दिक को पहले ओवर में सिर्फ 2 रन पड़े थे लेकिन अगले ओवर में ही उन्हें 16 रन पड़े.  पंड्या ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल किया था और 24 गेंदों पर 28 रन ठोके थे और टीम को जीत दिलाई थी. 

मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया. विल यंग और रचिन रवींद्र ने पारी की शुरुआत की. लेकिन यंग को वरुण चक्रवर्ती ने आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई. रचिन रवींद ने 37 रन ठोके. लेकिन कुलदीप यादव ने रचिन और केन विलियमसन को आउट कर भारतीय टीम को मैच में आगे पहुंचा दिया. हालांकि मिडिल ऑर्डर में डेरिल मिचेल ने 63 रन ठोके और अंत में ग्लेन फिलिप्स और माइकल ब्रेसवेल ने 53 रन ठोक टीम के स्कोर को 251 रन तक पहुंचा दिया. टीम ने इस दौरान 7 विकेट गंवाए. 
 

ये भी पढ़ें: 

IND vs NZ: विल यंग और रचिन रवींद्र ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रचा इतिहास, न्‍यूजीलैंड का 10 साल का इंतजार भी हुआ खत्‍म

कुलदीप यादव ने रचिन रवींद्र का उड़ाया ऑफ स्टंप तो विराट कोहली ने जोश में मनाया जश्न, Live मैच में कुलदीप को...VIDEO