रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. अब भारतीय टीम दो मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगी और फिर उसके बाद चार मार्च को दुबई में सेमीफाइनल खेलेगी, मगर इससे पहले रोहित शर्मा और शुभमन गिल को लेकर डराने वाली खबर आई है. रोहित और गिल को लेकर टीम इंडिया में भी टेंशन बढ़ती हुई नजर आ रही है.
रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं. पाकिस्तान खिलाफ हाई-वोल्टेज मैच के दौरान उन्हें चोट लग गई थी, जिसके कारण उन्हें कुछ समय के लिए मैदान से बाहर जाना पड़ा था. रोहित ने बाद में पारी की शुरुआत की और 15 गेंदों पर 20 रन बनाकर भारत को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट में आसानी से जीत दिलाई.
फिट नहीं हैं रोहित और गिल
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा और शुभमन गिल फिट नहीं हैं और वह बुधवार रात दुबई में भारत के अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हुए. प्रैक्टिस सेशन में जहां बाकी भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर पसीना बहाया. वहीं रोहित ने अपनी चोट को देखते हुए प्रैक्टिस सेशन छोड़ दिया, ताकि वह और ना बढ़ जाए. रोहित के ओपनिंग पार्टनर और उपकप्तान शुभमन गिल भी अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हुए. इस टूर्नामेंट में भारत के ओपनिंग मैच में शतक लगाने वाले गिल बीमार हैं.
हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ठीक हो गए हैं और उन्होंने बुधवार को नेट पर बल्लेबाजी की. दरअसल पंत भी बीमार थे. उन्हें फीवर हो गया था. इस बीच मोहम्मद शमी नेट सत्र में पूरी ताकत से गेंदबाजी कर रहे हैं, जिससे उनकी फिटनेस को लेकर आशंकाएं दूर हो गई हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान शमी सिर्फ तीन ओवर गेंदबाजी करने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे.ऐसा लग रहा था कि उनकी टखने में समस्या है, लेकिन अनुभवी तेज गेंदबाज ने मैदान पर वापसी की और पांच ओवर और गेंदबाजी की.
ये भी पढ़ें:
टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में खेलने पर पाकिस्तानी हेड कोच का बड़ा बयान, बोले- हम इसलिए हार...