भारत-न्यूजीलैंड फाइनल के बीच रोहित शर्मा का वरुण चक्रवर्ती पर फूटा गुस्सा, टीम के बाकी खिलाड़ियों के सामने...VIDEO

भारत-न्यूजीलैंड फाइनल के बीच रोहित शर्मा का वरुण चक्रवर्ती पर फूटा गुस्सा, टीम के बाकी खिलाड़ियों के सामने...VIDEO
न्यूजीलैंड के सामने फाइनल के दौरान रोहित शर्मा

Highlights:

रोहित शर्मा को फाइनल में आया गुस्सा

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड पर कसा शिकंजा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. इस मुकाबले के दौरान न्यूजीलैंड के सामने बेहतरीन गेंदबाजी करने के बावजूद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को वरुण चक्रवर्ती पर गुस्सा आया और उनको झाड़ लगा डाली. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. 

रोहित शर्मा को वरुण पर क्यों गुस्सा आया?


दरअसल, न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में टीम इंडिया को पहली सफलता वरुण चक्रवर्ती ने दिलाई और विल यंग का पारी के आठवें ओवर में शिकार किया. जिसके बाद कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया और दो विकेट झटके. लेकिन पारी के 15 ओवर के बाद जब ड्रिंक ब्रेक हुआ तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सभी खिलाड़ियों को काफ कुछ सुना रहे थे. इस दौरान वरुण चक्रवर्ती मौजूद नहीं थे तो रोहित शर्मा ने गुस्से में उनको बुलाया और झाड़ लगाई फिर पूरा प्लान समझाने लगे. रोहित और वरुण का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. 


न्यूजीलैंड पर भारत ने कसा शिकंजा 


वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड की शुरुआत सही नहीं रही और 75 रन के स्कोर तक उसके तीन विकेट गिर चुके थे. जिसमें  रचिन रवींद्र (37) और केन विलियमसन (11) के रूप में कुलदीप ने दो बड़े शिकार किए. जबकि खबर लिखे जाने ता न्यूजीलैंड की टीम ने 42 ओवर में पांच विकेट पर 178 रन बना लिए थे. उसके लिए डैरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल खेल रहे थे. जबकि दो-दो विकेट कुलदीप और वरुण ले चुके थे. 

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा को विराट कोहली ने बीच मैदान दी सलाह, फिर वरुण और कुलदीप यादव ने कैसे पलट दिया गेम, देखें Video

रोहित शर्मा को चौंकाने के लिए न्यूजीलैंड ने प्लेइंग XI में शामिल किया सिर्फ 7 वनडे मैच खेलने वाला खिलाड़ी, पिछली बार जब खेला था तो...