रोहित शर्मा से हुई चैंपियन बनने के बाद बड़ी गलती, चैंपियंस ट्रॉफी को उठाना ही भूल गए तो फिर...VIDEO

रोहित शर्मा से हुई चैंपियन बनने के बाद बड़ी गलती, चैंपियंस ट्रॉफी को उठाना ही भूल गए तो फिर...VIDEO
रोहित शर्मा

Highlights:

टीम इंडिया ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी 2025

रोहित शर्मा से हो गई एक बड़ी गलती

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हार का स्वाद चखाया. इसके साथ ही टीम इंडिया तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई. भारत की जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जब प्रेस कांफ्रेंस से उठकर गए तो वह ट्रॉफी ही उठाना भूल गए. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. 


रोहित शर्मा से क्या गलती हो गई ?


टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भारत को लगातार दूसरी बार आईसीसी खिताब जिताया. ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय कप्तान भी बने,  जिन्होंने लगातार दो खिताब जिताए. भारत के शानदार जीत के बाद जब रोहित शर्मा प्रेस कांफ्रेंस में आए तो उन्होंने सबसे पहले कहा कि वह रिटायर होकर कही नहीं जा रहे हैं. इसके बाद उन्होंने बाकी सवालों के भी बेबाकी से जवाब दिए. लेकिन रोहित शर्मा जब प्रेस कांफ्रेंस समाप्त करके जाने लगे तो वह टेबल पर रखी ट्रॉफी को ले जाना भूल गए. इस पर मीडिया मैनेजर ने फिर ट्रॉफी उठाई तो रोहित का यही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. 

भारत ने दर्ज की शानदार जीत

 
वहीं टीम इंडिया की बात करें तो उसके सामने फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने 251 रन का टोटल बनाया. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. जबकि उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 48 रन बनाकर अहम योगदान दिया. अंत में केएल राहुल ने नाबाद 34 रन बनाकर टीम इंडिया को एक ओवर पहले ही चार विकेट से जीत दिला दी. जिससे टीम इंडिया ने गौतम गंभीर के कोचिंग में आते ही पहला आईसीसी खिताब अपने नाम किया. 

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा ने 2 महीने पहले ही कर दी थी टीम इंडिया के चैंपियन बनने की भविष्यवाणी, वीडियो में देखिए भारतीय कप्तान ने क्या कहा था

रवींद्र जडेजा जीत के बाद हुए इमोशनल, कहा- बहुत दुख होता है जब इतने साल तक देश के लिए खेलने के बाद भी...