विराट कोहली के मुरीद हुए कप्तान रोहित शर्मा, सीना चौड़ा करने वाला दिया बयान, कहा- उसने हमारे लिए कई साल...

विराट कोहली के मुरीद हुए कप्तान रोहित शर्मा, सीना चौड़ा करने वाला दिया बयान, कहा- उसने हमारे लिए कई साल...
Rohit Sharma and Virat Kohli in frame

Highlights:

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह हराया

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह चार विकेट से हराया. इसके साथ ही भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में लगातार तीसरी बार जगह बनाई. भारत के फाइनल तक जाने में विराट कोहली का अहम योगदान रहा और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सामने भी 84 रन की पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने 265 रनों का चेज आसानी से हासिल कर लिया. इस तरह भारत की जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया. 

रोहित शर्मा ने क्या कहा ?


ऑस्ट्रेलिया के सामने 84 रन की पारी खेलने वाले विराट कोहली को लेकर रोहित शर्मा ने जीत के बाद कहा, 

उसने इस तरह का कमाल हमारे लिए बीते कई सालों में किया है. हम बहुत शांत थे और चाहते थे कि कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच बड़ी साझेदारी हो. इसके बाद हार्दिक पंड्या के शॉट से हमें काफी राहत मिली.

 

 


रोहित शर्मा ने आगे कहा, 

हमें तो आधा मैच खेलने के बाद पता चला कि ये चुनौतीभरा स्कोर है. इसके लिए हमको तो बहुत ही बहुत अच्छे से बल्लेबाजी करनी होगी. मुझे लगा कि हमने बल्लेबाजी में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. हम बहुत शांत और संयमित थे. विकेट बेहतर दिख रहा था, और यही सतह का नेचर रहा है. हम सिर्फ अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं और पिच के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहते.


लगतार तीसरी बार फाइनल में भारत


वहीं मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 264 रन बनाए थे. इसके बाद टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने 84 रन की पारी से ऑस्ट्रेलिया के समाने बेहतरीन जीत दिलाई. टीम इंडिया ने लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली. अब भारतीय टीम नौ मार्च को दुबई में ही फाइनल मुकाबला खेलेगी.

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के सामने शतक से चूकने पर दिया चौकाने वाला बयान, कहा - मैं हमेशा इस चीज...

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत दिलाने के बाद पाकिस्तान को क्यों चिढ़ाया? कहा - उनके सामने जिस तरह...