रोहित शर्मा ने टीम इंडिया में शामिल पांच स्पिनरों को लेकर तोड़ी चुप्पी,कहा - मैं उन लोगों में सिर्फ दो को...

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया में शामिल पांच स्पिनरों को लेकर तोड़ी चुप्पी,कहा - मैं उन लोगों में सिर्फ दो को...
रोहित शर्मा

Story Highlights:

भारत का बांग्लादेश से होगा सामना

टीम इंडिया में शामिल पांच स्पिनर्स

रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला दुबई के मैदान में बांग्लादेश के सामने खेलने उतरेगी. इससे पहले टीम इंडिया में शामिल एक दो नहीं बल्कि पांच स्पिनरों को लेकर बहस छिड़ी हुई है. जिस पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने सभी आलोचकों को करारा जवाब देते हुए बड़ा बयान दिया. 

रोहित शर्मा ने क्या कहा ?


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली टीम इंडिया में अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है. इस तरह पांच स्पिनरों को शामिल करने के प्लान पर रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 

पहली बात तो हमारे पास दो स्पिनर और तीन ऑलराउंडर हैं. मैं उन्हें पांच स्पिनरों के रूप में नहीं देख रहा हूं. जडेजा, अक्षर, सुंदर हमें बल्लेबाजी में बहुत गहराई देते हैं.

 

जीत से आगाज करने उतरेगी टीम इंडिया 


रोहित शर्मा के बयान से साफ़ है कि टीम इंडिया में तीन स्पिन ऑलराउंडर को शामिल किया गया है. जो दुबई की धीमी पिच पर कमाल दिखा सकते हैं. जडेजा ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के दो मैचों में छह विकेट चटकाए थे. अब रोहित शर्मा बांग्लादेश के सामने 20 फरवरी को होने वाले पहले मुकाबले में इन तीन स्पिन ऑलराउंडर में दो को मौका देना चाहेंगे. जबकि कुलदीप यादव या वरुण चक्रवर्ती में किसी एक को खेलने का मौका मिल सकता है. टीम इंडिया अब बांग्लादेश के सामने मजबूत प्लेइंग इलेवन उतारकर जीत से आगाज करने उतरेगी. इसके बाद भारत का 23 फरवरी को पाकिस्तान से सामना होगा. 

PAK vs NZ : पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज को मैच की दूसरी ही गेंद पर लगी गंभीर चोट, मैदान से बाहर जाकर बैठा और फिर...