रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगतार दूसरा आईसीसी ख़िताब हासिल किया. साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप की हार के बाद रोहित शर्मा ने पिछले साल 2024 में भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताया तो अब उसके बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जिताया. इस तरह रोहित शर्मा भारत को लगातार दो आईसीसी खिताब जिताने वाले भारत के पहले कप्तान बन गए हैं. जिसके बाद उन्होंने ऐसा बयान दिया जिसे सुनकर सबका सीना चौड़ा हो जाएगा.
रोहित शर्मा ने क्या कहा ?
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को जीत दिलाने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,
मैं इस ट्रॉफी और जीत का क्रेडिट देशवासियों को देना चाहता हूं, जो हमें जीतते हुए देखना चाहते हैं. ये ट्रॉफी जीत उन सभी के लिए है.
गौतम गंभीत बोले - जय हिंद
वहीं टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 1.4 अरब भारतीयों को बधाई!जय हिंद. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के इसी पोस्ट को भारतीय फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और हर कोई उनकी तारीफ के कसीदे पढ़ रहा है.
रोहित ने लगातार जिताया दूसरा खिताब
वहीं टीम इंडिया की बात करें तो रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार दूसरी बार आईसीसी खिताब अपने नाम किया. साल 2024 में टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप और अब इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है. इसके साथ ही भारत को दो आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले रोहित शर्मा अब धोनी के बाद दूसरे कप्तान बन गए हैं. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने एक भी मैच हारे बिना खिताब पर कब्जा जमाया. अब टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल के बाद जून माह में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलती हुई नजर आएगी.
ये भी पढ़ें :-