आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को जीत के लिए 252 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जब दमदार बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी अचानक मैदान में उनकी छाती और पेट में समस्या हुई तो मैदान में फ़ौरन डॉक्टर आया. रोहित को समस्या में देखकर स्टैंड्स में बैठी उनकी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा के भी होश उड़ गए. जिस घटना का वीडियो सामने आया.
रोहित शर्मा को क्या हुआ ?
दरअसल, दुबई के मैदान में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जब शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी पारी के चौथे ओवर की तीसरी गेंद तेज गेंदबाज विलियम ओ रोर्के ने वाइड फेंकी. इसके बाद अचानक रोहित शर्मा मैदान में अपनी छाती और पेट पकड़े नजर आए. लेकिन फिर भी कुछ सही नहीं लगा तो उन्होंने फ़ौरन डॉक्टर को बुलाया. रोहित ने इसके बाद पानी पीया और वह दोबारा बैटिंग करने लगे.
रितिका और बेटी हुई हैरान!
रोहित शर्मा के साथ अचानक ऐसा होने पर उनकी पत्नी रितिका सजदेह काफी हैरान हो गईं. जबकि कमेंट्री करने वाले साइमन डूल ने बताया कि शायद उनके मुंह में कीड़ा चला गया और उन्होंने उसी को बाहर निकाला. हालांकि रोहित को कोई गंभीर समस्या नहीं हुई और वह फिर से बैटिंग करने लगे.
भारत के 122 पर गिरे तीन विकेट
वहीं मैच की बात करें तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 105 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई. तभी गिल 50 गेंद में एक छक्के से 31 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद विराट कोहली भी सिर्फ दो गेंद में एक रन ही बना सके. जबकि रोहित शर्मा 83 गेंद में सात चौके और तीन छक्के से 76 रन बनाकर चलते बने. जिससे भारत के 122 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे और उसे जीत के लिए अब 130 रन और बनाने थे.
ये भी पढ़ें :-