Champions Trophy: रोहित शर्मा के बचपन के कोच का IND vs NZ फाइनल से पहले बड़ा बयान, कहा- सिर्फ एक खिलाड़ी की...

Champions Trophy: रोहित शर्मा के बचपन के कोच का IND vs NZ फाइनल से पहले बड़ा बयान, कहा- सिर्फ एक खिलाड़ी की...
रोहित शर्मा

Highlights:

रोहित शर्मा के बचपन के कोच को टीम इंडिया की जीत का भरोसा.

दिनेश लाड का कहना है कि रोहित की कप्‍तानी में भारत फिर चैंपियन बनेगा.

दुनिया की दो दिग्गज टीमें भारत और न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए रविवार को दुबई में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देंगी. 25 साल के बाद दोनों टीमें इस टूर्नामेंट के फाइनल में आमने साने होगी. रोहित शर्मा की भी नजर बतौर कप्‍तान दूसरी बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने पर है. हाईवोल्‍टेज फाइनल से पहले भारतीय कप्‍तान रोहित के बचपन के कोच दिनेश लाड ने कहा कि टीम ट्रॉफी उठाने के लिए फाइनल में पहुंची है और  सभी की कोशिश से टीम इंडिया चैंपियन बनेगी.

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले भारत ने चार मुकाबलों में जीत दर्ज की है. रोहित की सेना ग्रुप ए में टॉप पर रही.आखिरी ग्रुप मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया था. इसके बाद सेमीफाइनल में मौजूदा विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया. दिनेश लाड ने कहा-

हमारी टीम मैच जीतने जा रही है. टीम ट्रॉफी जीतने के लिए फाइनल में इतनी दूर तक आई है. हर खिलाड़ी आगे बढ़ रहा है और यह किसी एक व्यक्ति के बारे में नहीं है. यह टीम की ताकत के बारे में है. यह एक टीम गेम है और अच्छी टीमवर्क अच्छी तरह से काम कर रही है. 

हमारे बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों और फील्डिंग यूनिट तक, हर कोई अपना बेस्‍ट दे रहा है. यह पूरी टीम की कोशिश है और साथ मिलकर हम ट्रॉफी उठाएंगे. यह सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं जीतेगा, यह पूरी टीम की कोशिश है और साथ मिलकर हम ट्रॉफी उठाएंगे. रोहित के बारे में बात करते हुए उन्‍होंने कहा- 

रोहित शर्मा ने हमें पहले भी जीत दिलाई है और अब उनकी कप्‍तानी में हम फिर से जीतने के लिए तैयार हैं. 

दिनेश लाड ने इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्‍यादा 217 रन बनाने वाले विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि वह शानदार फॉर्म में हैं और उनकी दोनों पारियां वाकई शानदार रही हैं.

ये भी पढ़ें: 

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से कुछ घंटे पहले शुभमन गिल की बड़ी बात, बोले- ऐसा लगता है कि...

IND vs NZ Live Streaming: भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल कब और कहां देखें, यहां जानें हाईवोल्‍टेज मुकाबले की पूरी डिटेल्‍स

Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर बड़ी अपडेट, भारतीय कप्‍तान ने ले लिया बड़ा फैसला! जानिए पूरा मामला