'इसमें कोई कमी नहीं है, मुझसे पूछो कि कितना...', रोहित शर्मा ने बताई वनडे वर्ल्‍ड कप फाइनल हारने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की अहमियत, Video

'इसमें कोई कमी नहीं है, मुझसे पूछो कि कितना...', रोहित शर्मा ने बताई वनडे वर्ल्‍ड कप फाइनल हारने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की अहमियत, Video
चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में रोहित शर्मा

Story Highlights:

भारत ने रोहित शर्मा की कप्‍तानी में वनडे फॉर्मेट में आईसीसी जीत ली.

भारत ने 2023 में वनडे वर्ल्‍ड कप फाइनल गंवा दिया था.

रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया ने वनडे फॉर्मेट में भी आईसीसी ट्रॉफी जीत ली है. न्‍यूजीलैंड को हराकर भारत ने दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी जीती और ये ट्रॉफी उस जख्म पर एक मरहम की तरह है, जो साल नवंबर 2023 में भारत को मिला था. ऑस्‍ट्रेलिया ने अहमदाबाद में टीम इंडिया का वनडे वर्ल्‍ड कप जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया था. फाइनल में भारत को ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. उस हार ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, पूरी टीम समेत हर एक भारतीय का दिल चकनाचूर करके रख दिया था. 

उस समय पर ऐसा कहा था कि हमारे लिए तो 50 ओवर का वर्ल्‍ड कप, वर्ल्‍ड कप जैसा है, लेकिन इसमें कोई कमी नहीं है. ये भी...अरे आप मुझसे पूछो कितना वो लगता है ये जीतने के लिए. ट्रॉफी तो ट्रॉफी है. आप कोई भी फाइनल जीतो. आपको बहुत गर्व महसूस होता है, सिर्फ मुझे ही नहीं लेकिन पूरी टीम को. 

संन्‍यास पर तोड़ी चुप्‍पी


चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित के संन्यास की अटकलें लगाई जा रही थीं, मगर उन्‍होंने यह भी साफ कर दिया है कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं. उन्‍होंने कहा-  

मैं इस (वनडे) फॉर्मेट से संन्यास नहीं लेने जा रहा हूं. आगे से कृपया अफवाहें ना फैलाएं.भविष्य की कोई योजना नहीं है.जो हो रहा है, वो चलता रहेगा.


252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. उन्होंने शुभमन गिल के साथ 105 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. रोहित ने 83 गेंदों पर 76 रनों की पारी में तीन छक्के और सात चौके लगाए. उन्होंने रचिन रवींद्र की गेंद पर स्टंप आउट होने से पहले भारत की जीत की नींव रखी. इसके बाद श्रेयस अय्यर, केएल राहुल ने मिलकर भारत को जीत दिलाई.

ये भी पढ़ें- 

अनुष्का शर्मा ने रोहित शर्मा को जीत के बाद लगाया गले, रितिका भी थीं मौजूद, दिल जीत लेगा ये वीडियो