टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डोएशेट ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के आखिरी ग्रुप मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा की चोट पर बड़ी अपडेट दी है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मार्च को दुबई में टूर्नामेंट का आखिरी ग्रुप मैच खेला जाएगा. इससे पहले कोच ने मीडिया से बातचीत में रोहित की फिटनेस पर अपडेट दी है.
दरअसल रोहित पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए. हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते उस मुकाबले में वह थोड़ी देर के लिए मैदान से बाहर भी चले गए थे. रोहित ने बाद में पारी की शुरुआत की और 15 गेंदों पर 20 रन बनाकर भारत को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट में आसानी से जीत दिलाई.
नेट्स सेशन भी छोड़ा
इतना ही नहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले बुधवार को ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने बल्लेबाजी का अभ्यास भी नहीं किया किया. वह साइड में खड़े होकर गौतम गंभीर के साथ काफी बातचीत करते नजर आए थे. जिसके बाद उनकी चोट को लेकर हर कोई टेंशन में आ गया था, मगर अब डोएशेट ने उस टेंशन को दूर कर दिया है.उन्होंने कप्तान की फिटनेस पर सब कुछ साफ कर दिया है. उन्होंने कहा-
वह बिल्कुल ठीक हैं. यह ऐसी चोट है, जो उन्हें पहले भी लग चुकी है.इसलिए वह जानते हैं कि इसे मैनेज कैसे करना है.
टूर्नामेंट में रोहित का प्रदर्शन
हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में रोहित को आराम देने की भी चर्चा चल रही है. इस टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ भारत के ओपनिंग मैच में उन्होंने 41 रन बनाए थे, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ 20 रन बनाए थे. भारत ने दोनों मैच छह विकेट से जीते. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की जंग ग्रुप ए में टॉप पर आने के लिए है. फिलहाल दोनों टीमों के 4-4 अंक है, मगर भारत की तुलना में थोड़े बेहतर नेट रन रेट के कारण न्यूजीलैंड की टीम टॉप पर है.
ये भी पढ़ें: