आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब हासिल किया. इसके साथ ही महेंद्र सिंह धोनी के बाद भारत को दो आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले रोहित शर्मा दूसरे कप्तान बने. जबकि धोनी के नाम तीन आईसीसी ख़िताब हैं. अब रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर चर्चाओं का दौर थम नहीं रहा है. रोहित ने जहां खुद वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने से मना कर दिया. इसके बाद उनके 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलने पर सवाल उठने लगे हैं. लेकिन रोहित ने इसके लिए अभी से प्लान बनाना शुरू कर दिया है और इसको लेकर बड़ी रिपोर्ट सामने आई.
रोहित शर्मा को लेकर क्या आई अपडेट ?
क्रिकबज में छपी खबर के अनुसार टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर के साथ अभी से खुद को फिट रखने और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए जो लेवल चाहिए, उससे बरकरार रखने पर काम शुरू कर दिया है. रोहित ने इसके लिए फिटनेस और बल्लेबाजी पर पकड़ बनाने रखने का रास्ता चुना है. लेकिन उनका भविष्य काफी हद तक आने वाले आईपीएल 2025 सीजन के प्रदर्शन पर निर्भर रहने वाला है.
रिकी पोंटिंग ने क्या कहा ?
वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने रोहित शर्मा के संन्यास नहीं लेने पर आईसीसी से बातचीत में कहा,
मेरे ख्याल से उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि उनके दिमाग में पिछला वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलने तक का लक्ष्य था. यकीन अब शायद वो 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलना चाहते हैं. रोहित का आखिरी टारगेट वनडे वर्ल्ड जीतना है.
2027 तक 40 साल के हो चुके होंगे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा की बात करें तो वह 37 साल के हो चुके हैं और पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्होंने सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. अब रोहित टीम इंडिया के लिए टेस्ट और वनडे फॉर्मेट ही खेलते हैं. रोहित अगर खुद को फिट रखते हैं और इसी तरह की फॉर्म बरकरार रखते हैं तो वह आगामी 2027 वनडे वर्ल्ड कप भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. रोहित शर्मा खुद अपना अंतिम लक्ष्य वनडे वर्ल्ड भारत को जिताने के रूप में देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-
चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के बैटिंग कोच का यू-टर्न, अब टीम का साथ नहीं छोड़ेंगे मोहम्मद युसूफ, जानें क्यों पलटा फैसला ?
'जसप्रीत बुमराह का करियर खत्म हो सकता है', न्यूजीलैंड के गेंदबाज ने रोहित शर्मा और गंभीर को डराया, कहा - अगर उसे लगतार दो टेस्ट मैचों...