रोहित शर्मा ने पाकिस्तान को हराने के बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की बजाय इस तिकड़ी को दिया श्रेय, कहा- ये नहीं भूलना चाहिए कि...

रोहित शर्मा ने पाकिस्तान को हराने के बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की बजाय इस तिकड़ी को दिया श्रेय, कहा- ये नहीं भूलना चाहिए कि...
मोहम्‍मद रिजवान के विकेट का जश्‍न मनाते अक्षर पटेल

Highlights:

भारत ने पाकिस्‍तान को छह विकेट से हराया.

भारत की जीत में विराट कोहली का शतक.

रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया ने पाकिस्‍तान को छह विकेट से हराकर चैंपिंयस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. पाकिस्‍तान पर शानदार जीत के असली हीरो विराट कोहली रहे, जिन्‍होंने 111 गेंदों में नॉटआउट 100 रन बनाए. उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 67 गेंदों में 56 रन बनाए. दोनों ने भारत की  जीत में बड़ा योगदान दिया, मगर कप्‍तान रोहित ने कोहली और अय्यर की बजाय पाकिस्‍तन को हराने का क्रेडिट मोहम्‍मद शमी, हार्दिक पंड्या और हर्षित राणा को दिया.

रोहित ने तीनों की गेंदबाजी की तारीफ की. भारतीय अटैक ने पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्‍तान टीम को 49.4 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट कर दिया था. जिसके बाद 242 रन के टार्गेट को भारत ने 42.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.  कुलदीप यादव ने 40 रन पर तीन विकेट  लिए. जबकि राणा एक और पंड्या को दो सफलता मिली. शमी खाली हाथ रहे. तीनों ने काफी कीफायती गेंदबाजी की. रोहित ने  जीत के बाद कहा-

हमने गेंद से शानदार शुरुआत की. हम जानते थे कि विकेट धीमा हो सकता है, लेकिन हमने अपने अनुभवी बल्लेबाजों को सपोर्ट किया और 240 रन बनाए. इसका श्रेय कुलदीप, अक्षर, जडेजा को जाता है, जो बहुत खेले हैं. रिजवान और सऊद ने अच्छी साझेदारी की, खेल को आगे नहीं बढ़ने देना अहम था. शमी, हार्दिक, हर्षित ने भी जिस तरह से गेंदबाजी की, उसे नहीं भूलना चाहिए. पूरी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया. 

रोहित ने टीम की तारीफ करते हुए कहा कि खिलाड़ी  जानते हैं कि उनसे किस तरह के काम की उम्‍मीद की जा रही है. उन्‍होंने कहा कि कई बार यह मुश्किल होता है, क्योंकि सभी को गेंदबाजी नहीं मिलती. मैं यह पता लगाने की कोशिश करता हूं कि बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा कौन परेशान रहा है और फिर फैसला लेता हूं. 

विराट ने पाकिस्‍तान के खिलाफ बल्‍ले से कहर बरपाने से पहले खुशदिल शाह और नसीम शाह  का शानदार कैच भी लपका.

ये भी पढ़ें: 

Exclusive: सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की शतकीय पारी के बाद दिया बड़ा बयान, कहा- आगे के मैचों...

मोहम्मद रिजवान को टीम इंडिया से हार के बाद लगा सदमा, पाकिस्तानी कप्तान ने कहा- हम जीत गए...

मोहम्मद रिजवान भारत से हार के बाद हुए खफा, इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार, बोले- हर बार...