आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई के मैदान में खेला गया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में लगातार 12वां टॉस हारे तो उनके नाम एक घटिया रिकॉर्ड दर्ज हो गया. रोहित शर्मा ने अब लगातार 12 बार टॉस हारने के वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के घटिया रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. इस तरह रोहित शर्मा के लगातार टॉस हराने पर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया.
हरभजन सिंह ने क्या कहा ?
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने सिक्का उछाला लेकिन वह फिर से टॉस हार गए. इसके बाद वह रवि शास्त्री के सामने मुस्कुराते नजर आए. वहीं टॉस के बाद मैच के दौरान कमेंट्री करने वाले हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा को लेकर कहा,
कप्तान रोहित शर्मा अपने साथ टॉस का सिक्का लेकर आए. रोहित खुद का भी हवन कराएं और उसके बाद सिक्के का भी उनको हवन कराना चाहिए.
हरभजन सिंह ने आगे भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का किस्सा सुनते हुए स्टार स्पोर्ट्स पर कहा,
जब सौरव गांगुली लगातार टॉस हारने लगे थे तो मैंने भी उनसे कहा था कि दादा अब आप टॉस के बॉस नहीं रहे, बॉस का टॉस करवाओ.
संकट में न्यूजीलैंड
वहीं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया. रोहित शर्मा ने चार स्पिनरों को फिर से मैदान में उतारा और पारी के पहले 11 ओवर तक कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट झटका. जिससे न्यूजीलैंड के पहले खेलते हुए 11 ओवर में 73 रन पर दो विकेट गिर गए थे.
ये भी पढ़ें :-