रोहित शर्मा के संन्‍यास पर पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच से ठीक पहले दिग्‍गज का बड़ा बयान, कहा-उन्‍होंने फैसला कर लिया है

रोहित शर्मा के संन्‍यास पर पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच से ठीक पहले दिग्‍गज का बड़ा बयान, कहा-उन्‍होंने फैसला कर लिया है
रोहित शर्मा

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी रोहित शर्मा का आखिरी टूर्नामेंट मना जा रहा है.

संजय मांजरेकर ने भी उनके वनडे वर्ल्‍ड कप 2027 खेलने की संभावना को खारिज कर दिया.

पाकिस्‍तान के खिलाफ रविवार को टीम इंडिया के मैच से पहले कप्‍तान रोहित शर्मा के संन्‍यास की अटकलें एक बार फिर तेज हो गई हैं. भारतीय कप्‍तान के संन्‍यास को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि रोहित का 2027 वनडे वर्ल्‍ड कप खेलने की संभावना नहीं है. उन्‍होंने रोहित के संन्‍यास पर यह बयान पाकिस्‍तान के खिलाफ भारत के हाईवोल्‍टेज चैंपियंस ट्रॉफी मैच से ठीक पहले दिया. ग्रुप ए में भारत का दूसरा मैच होगा, जिसमें टीम की नजर सेमीफाइनल में जगह बनाने पर होगी. 


क्रिकइंफो से बात करते हुए मांजरेकर ने रोहित के दो साल बाद होने वाले वनडे विश्व कप में खेलने की संभावना को खारिज कर दिया और कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है. इसलिए वह चाहते हैं कि रोहित पाकिस्तान के खिलाफ फ्री माइंड से खेलें. मांजरेकर ने कहा- 

मुझे लगता है कि अगर रोहित शर्मा ने  फैसला कर लिया है, तो क्या वह वर्ल्‍ड कप 2027 खेलेंगे? मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा, बहुत कम संभावना है. ऐसे में फिर यह हो सकता है, जैसा कि आप सुझाव दे रहे हैं, यह उनका आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है.

रोहित शर्मा को सलाह

मांजरेकर ने पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच के लिए रोहित को सलाह देते हुए कहा- 

मुझे उम्मीद है कि रोहित शर्मा वहां जाएंगे और उन्हें वास्तव में फ्री होना चाहिए. यह उनके आखिरी  प्रदर्शन या कुछ और होने से, बल्कि इस फैक्‍ट के साथ जाए  कि उन्हें बहुत अच्छी बल्लेबाजी करनी है. 

रोहित ने चैंपिंयस ट्रॉफी में बांग्‍लादेश के खिलाफ 36 गेंदों पर 41 रन बनाए थे. उन्‍होंने इस महीने इंग्‍लैंड के खिलाफ शतक ठोककर फॉर्म में वापसी की थी. मांजरेकर ने रोहित ने लिए आगे कहा- 

वर्ल्‍ड कप 2023 में रोहित की  लोकप्रियता बढ़ गई थी. उन्‍हें रोहित के बारे में जो सबसे ज्‍यादा अच्‍छा लगा, वो यह था कि उन्‍होंने देखा कि कप्‍तान निस्‍वार्थ थे और वह वहां शतक बना सकते थे, मगर इसकी बजाय उन्‍होंने टीम को शानदार शुरुआत दी और आने वाले खिलाड़ियों के लिए चीजें आसान कर दीं. 

ये भी पढ़ें :- 

सचिन तेंदुलकर और अंबाती रायडू के बीच कैच लेने की कोशिश में टक्‍कर, श्रीलंका के खिलाफ मैच में धड़कन बढ़ा देने वाला Video वायरल

On this day : भारतीय दिग्गज को पीछे छोड़ पाकिस्तानी बल्लेबाज ने डबल सेंचुरी से बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 21 साल का इंतजाम तो हो गया

पाकिस्‍तान 96 फीसदी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर! भारत के खिलाफ मैच से पहले रिजवान की टीम को रावलपिंडी से मिली सबसे बुरी खबर