वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी को लेकर भरी प्रेस कांफ्रेंस में खूब हंसे रोहित शर्मा, कहा- मुझे लगता है कि...

वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी को लेकर भरी प्रेस कांफ्रेंस में खूब हंसे रोहित शर्मा, कहा- मुझे लगता है कि...
रोहित शर्मा और वरुण चक्रवर्ती

Story Highlights:

रोहित शर्मा ने वरुण चक्रवर्ती की तारीफ की

रोहित ने कहा कि वरुण चक्रवर्ती ने हमें काफी प्रभावित किया है

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो चुकी है जहां पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम सवालों के जवाब दिए. रोहित ने इस दौरान ये तो कह दिया है कि पहले मैच में वो ढेर सारे स्पिनर्स उतार सकते हैं. रोहित ने कहा कि हमारे पास दो स्पिनर्स और तीन ऑलराउंडर हैं. ऐसे में मैं उन्हें 5 स्पिनर्स के तौर पर नहीं देख रहा हूं. जडेजा, अक्षर और वाशिंगटन ने हमें बल्लेबाजी में काफी गहराई दी है.

वरुण चक्रवर्ती के सवाल पर हंसने लगे रोहित

रोहित शर्मा से जब वरुण चक्रवर्ती को लेकर पूछा गया तो उन्होंने अहम बयान दिया और कहा कि वरुण ने हमें काफी ज्यादा प्रभावित किया है. वो नेट्स में तो ज्यादा वेरिएशन के साथ गेंदबाजी नहीं करते हैं. मुझे लगता है कि वरुण शायद इसे सीक्रेट रखना चाहते हैं. हालांकि रोहित ये बात कहते हुए हंसने लगे. 
 

गिल की तारीफ की

टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई दौरे से लौटने के बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी में शतक जड़ा. जबकि इंग्लैंड के खिलाफ घर में खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीनों मैच में फिफ्टी प्लस स्कोर सहित अहमदाबाद के मैदान में भी शतक ठोका था. 

शुभमन गिल को लेकर रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले कहा, गिल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, उसकी क्षमता पर कोई सवाल नहीं था, अगर एक फॉर्मेट में गलत हो जाता है तो इसका मतलब ये नहीं है कि वह अन्य फॉर्मेट में भी खराब है. अगर उन्होंने शानदार तरीके से टूर्नामेंट खेला तो इससे हमें वो हासिल करने में मदद मिलेगी जिसकी हमें तलाश है. यानि रोहित शर्मा चैंपयंस ट्रॉफी की तरह इशारा कर रहे थे.

वहीं रोहित ने अंत में टीम में ज्यादा स्पिनर्स रखने को लेकर भी बात की और कहा कि, हमारे पास तीन स्पिनर्स और दो ऑलराउंडर हैं. मैं सभी को स्पिनर्स के तौर पर नहीं देख रहा हूं. जडेजा, अक्षर और वाशिंगटन हमें बल्लेबाजी में काफी गहराई प्रदान करते हैं. 
 

PAK vs NZ : पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज को मैच की दूसरी ही गेंद पर लगी गंभीर चोट, मैदान से बाहर जाकर बैठा और फिर...