आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर खिताबी जीत हासिल की. इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने खुद के भविष्य और रिटायरमेंट पर बड़ा बयान दिया. रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट पर अपडेट देते हुए कहा कि मैं कहीं नहीं जा रहा. लेकिन अब रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की अटकलें तेज हो चली है.
रोहित शर्मा ने संन्यास पर क्या संकेत दिया ?
दुबई के मैदान में टीम इंडिया के जीत के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में अपने रिटायरमेंट को लेकर कहा,
भविष्य की योजनाएं भविष्य में बनाई जाएंगी. अभी के लिए सब कुछ वैसा ही चलता रहेगा जैसा चल रहा है. मैं इस फॉर्मेट से संन्यास लेने नहीं जा रहा हूं.
रोहित शर्मा के बयान से साफ़ है कि वह भविष्य में भी वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे. लेकिन क्या वो रेड बॉल यानि टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे. इसका अभी साफ़ जवाब नहीं मिला है. लेकिन रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास नहीं लेने का ऐलान कर दिया है. इसके बाद माना जा रहा है कि वह टेस्ट क्रिकेट से निकट भविष्य में जल्द ही संन्यास ले सकते हैं.
रोहित शर्मा अब टेस्ट से ले सकते हैं संन्यास
टीम इंडिया की बात करें तो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद अब सभी खिलाड़ी आईपीएल 2025 सीजन में व्यस्त हो जायेंगे. इसके बाद टेस्ट टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. जिसके लिए मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा का बाहर होना तय माना जा रहा है. रोहित शर्मा अगर इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम इंडिया के साथ नहीं जाते हैं तो फिर वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान भी ले सकते हैं. रोहित भारत के लिए अभी तक 67 टेस्ट मैचों में 4301 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-
रोहित शर्मा से हुई चैंपियन बनने के बाद बड़ी गलती, चैंपियंस ट्रॉफी को उठाना ही भूल गए तो फिर...VIDEO