सचिन तेंदुलकर और अंबाती रायडू के बीच कैच लेने की कोशिश में टक्‍कर, श्रीलंका के खिलाफ मैच में धड़कन बढ़ा देने वाला Video वायरल

सचिन तेंदुलकर और अंबाती रायडू के बीच कैच लेने की कोशिश में टक्‍कर, श्रीलंका के खिलाफ मैच में धड़कन बढ़ा देने वाला Video वायरल
सचिन तेंदुलकर और अंबाती रायडू

Story Highlights:

सचिन और रायडू के बीच टक्‍कर.

इंटरनेशनल मास्‍टर्स लीग के दौरान हुई टक्‍कर.

इंटरनेशनल मास्‍टर्स लीग में श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर और अंबाती रायडू के बीच टक्‍कर हो गई. एक कैच लपकने की कोशिश में दोनों स्‍टार टकरा गए, मगर गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई. बात लीग के ओपनिंग मैच की है, जो भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया.  भारत की टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी थी. स्टुअर्ट बिन्‍नी और यूसुफ पठान की फिफ्टी के दम पर भारत ने 20 ओवर में चार विकेट पर 222 रन बनाए.

बिन्‍नी ने 31 गेंदों में 68 रन तो पठान ने 22 गेंदों में 56 रन बनाए. भारत जब स्‍कोर डिफेंड करने उतरा तो 13वें ओवर में मैदान पर जो हुआ, उसने हर किसी की धड़कन बढ़ा दी. विनय कुमार की गेंद पर आशान प्रियंजन ने बड़ा शॉट खेलने  की कोशिश की. उनके बल्‍ले का किनारा लगकर गेंद हवा में चली गई. विकेटकीपर अंबाती रायडू और सचिन कैच के लिए दौड़े. सचिन गेंद लपने के लिए लगभग तैयार थे, रायडू भी कैच लेने के लिए आ गए और  दोनों टकरा गए और दोनों नीचे गिर गए. हालांकि अच्‍छी बार ये रही है कि इस टक्‍कर  में कोई भी खिलाड़ी घायल नहीं हुआ और सचिन इसके बावजूद कैच लेने में सफल रहे .

भारत की शानदार जीत

मुकाबले की बात करें श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 218 रन ही बना पाई और  भारत ने चार रन से मुकाबला अपने नाम किया.  श्रीलंका के लिए उनके कप्तान कुमार संगकारा ने सबसे ज्‍यादा रन बनाए. उन्‍होंने  30 गेंद में आठ चौके और एक छक्के से 51 रन बनाए. जबकि जीवन मेंडिस ने 17 गेंद में तीन चौके और तीन चक्के से 42 रन की पारी खेली. श्रीलंका को आखिरी गेंद में जीत के लिए छह रन की जरूरत थी, लेकिन नंबर-11 के बल्लेबाज नुवान प्रदीप सिक्स नहीं लगा सके और श्रीलंका को चार रन से हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें :-