Exclusive: संजू सैमसन ने आखिरी वनडे में ठोका था शतक फिर भी चैंपियंस ट्रॉफी टीम में नहीं मिलेगी जगह, बड़ी वजह आई सामने

Exclusive: संजू सैमसन ने आखिरी वनडे में ठोका था शतक फिर भी चैंपियंस ट्रॉफी टीम में नहीं मिलेगी जगह, बड़ी वजह आई सामने
टी20 में पहला शतक ठोकने के बाद संजू सैमसन का रिएक्शन

Highlights:

संजू सैमसन चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर हैं

संजू को विजय हजारे ट्रॉफी में केरल ने भी टीम में नहीं लिया

संजू ने 13 महीने पहले आखिरी वनडे खेला था

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कुछ घंटों के भीतर हो जाएगा. मुंबई में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और टीम के कप्तान रोहित शर्मा मिलकर इसका ऐलान करेंगे. इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होगी जिसमें कई अहम सवालों के जवाब दिए जाएंगे. इसी में इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान किया जाएगा.  लेकिन इस बीच स्पोर्ट्स तक को अहम जानकारी हाथ लगी है जिसमें कहा गया है कि संजू सैमसन चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर हैं. 

चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा क्यों नहीं बन पाएंगे संजू?

इससे पहले कहा जा रहा था कि संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के भीतर चुना जाएगा. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज को विजय हजारे ट्रॉफी की टीम में भी नहीं रखा गया है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि बीसीसीआई ने पहले ही हर खिलाड़ी को ये निर्देश दे दिए थे कि उन्हें डोमेस्टिक में हिस्सा लेना होगा. ऐसे में सैमसन से जब ये कहा गया कि उन्हें विजय हजारे के लिए केरल टीम के कैंप में शामिल होना होगा तो उन्होंने ऐसा नहीं किया. सैमसन की इस हरकत के बाद ही बोर्ड नाराज है और यही कारण है कि उनका पत्ता अब चैंपियंस ट्रॉफी टीम से कटना तय है. 

बता दें कि सैमसन वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने आखिरी वनडे मुकाबले यानी की साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2023 में शतक ठोका था.  सैमसन ने इस मैच में 108 रन की पारी खेली थी. ऐसे में ये बल्लेबाज टी20 में धांसू फॉर्म में हैं और इतने लंबे समय से वनडे न खेलने के बावजूद सेलेक्टर्स सैमसन पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि दोनों फॉर्मेट में काफी अंतर है. वहीं इससे पहले डोमेस्टिक न खेलने के चलते श्रेयस अय्यर और इशान किशन पर भी गाज गिरी थी. ऐसे में बोर्ड यहां कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है. बता दें कि सैमसन को हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम के भीतर चुना गया है.

ये भी पढ़ें