संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, क्या BCCI ने इस बात की दी सजा?

संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, क्या BCCI ने इस बात की दी सजा?
टी20 में पहला शतक ठोकने के बाद संजू सैमसन का रिएक्शन

Highlights:

Sanju Samson : संजू सैमसन टीम इंडिया से बाहर

Sanju Samson : संजू सैमसन को मिली जगह

Sanju Samson : संजू सैमसन नहीं खेल रहे थे विजय हजारे ट्रॉफी

Sanju Samson out Team India Squad : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. भारत की कप्तानी जहां रोहित शर्मा के पास है, वहीं टीम इंडिया का उपकप्तान शुभमन गिल को चुना गया है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली टीम इंडिया में जगह बनाने के रेस में संजू सैमसन का नाम काफी आगे चल रहा था. लेकिन विकेटकीपर के तौरपर केएल राहुल और ऋषभ पंत का ही चयन हुआ तो संजू के सेलेक्शन का एक बड़ा कारण सामने आया है. 

संजू सैमसन को किस बात की मिली सजा 

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चयन से ठीक पहले मीडिया रिपोर्ट के जरिये ही सामने आ गया था कि संजू सैमसन वनडे टीम इंडिया से बाहर रह सकते हैं. इसके पीछे का कारण भारत में 50-50 ओवरों की होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी से संजू सैमसन का बाहर रहना माना जा रहा है. क्योंकि बीसीसीआई चाहती है कि हर एक जूनियर या फिर सीनियर खिलाड़ी अगर खाली है तो उसे घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए. लेकिन संजू सैमसन जब अपने राज्य केरल की टीम से विजय हजारे ट्रॉफी नहीं खेले तो बोर्ड इस बात से उनसे शायद नाराज है और इसके सजा उन्हें मिली. 


विजय हजारे ट्रॉफी नहीं खेल रहे थे संजू सैमसन

संजू सैमसन की बात करें तो उनका अपने राज्य केरल क्रिकेट एसोसिएशन से पंगा हो गया था. विजय हजारे ट्रॉफी से ठीक पहले लगने वाले कैम्प में संजू सैमसन केरल की टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे. लेकिन उन्होंने सीजन से पहले ई-मेल के जरिये खुद को उपलब्ध बताया था. लेकिन  केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने संजू को टीम से बाहर कर दिया और वह विजय हजारे ट्रॉफी नहीं खेल सके. जबकि संजू सैमसन के जगह युवा खिलाड़ी को मौक़ा दिया. अब संजू सैमसन को शायद अपने घरेलू राज्य केरल क्रिकेट एसोसिएशन से रिश्ते में खटास का खामियाजा भुगतना पड़ा है. संजू भारत के लिए 16 वनडे मैचों में 510 रन बना चुके हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

Karun Nair : 7 मैचों में 752 रन बनाने वाले करुण नायर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली टीम इंडिया में क्यों नहीं मिली जगह? चयनकर्ता अजीत अगरकर ने दिया ये जवाब

'जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि इस स्टार खिलाड़ी को लेकर है शक', चैंपियंस ट्रॉफी में किसका खेलना मुश्किल, दिनेश कार्तिक ने बता दिया नाम