पाजी क्या हाल चाल है? श्रेयस अय्यर ने नेट गेंदबाज को दिया स्पेशल गिफ्ट, न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले से पहले VIDEO वायरल

पाजी क्या हाल चाल है? श्रेयस अय्यर ने नेट गेंदबाज को दिया स्पेशल गिफ्ट, न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले से पहले VIDEO वायरल
नेट सेशन के दौरान श्रेयस अय्यर

Highlights:

श्रेयस अय्यर ने नेट गेंदबाज को जूते गिफ्ट किए हैं

अय्यर ने जसकिरण सिंह को ये गिफ्ट दिया

टीम इंडिया के बैटर श्रेयस अय्यर ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले से ठीक पहले नेट गेंदबाज को बड़ा गिफ्ट दिया है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला न्यूजीलैंड के मैदान पर खेला जाएगा. मेन इन ब्लू ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. टीम ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था. इसके बाद टीम ने पाकिस्तान को हराया और अब टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ है. मेन इन ब्लू इस मुकाबले के लिए नेट्स में जमकर पसीना बहा रही है. 

श्रेयस अय्यर का तोहफा

इस बीच भारतीय बैटर श्रेयस अय्यर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अय्यर को नेट गेंदबाज जसकिरण सिंह को नए स्पाइक्स गिफ्ट करते हुए देखा गया. 30 साल के बैटर ने इस गेंदबाज को ये जूता गिफ्ट करने से पहले उनका साइज पूछा और बाद में उन्हें स्पाइक्स गिफ्ट किए. 

जसकिरण ने पीटीआई से अय्यर के गिफ्ट को लेकर कहा कि, मैं चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी नेट बॉलिंग टीम का हिस्सा था. ऐसे में मेरी जिंदगी का ये सबसे अहम लम्हा है. अय्यर से स्पाइक्स मिलना मेरे लिए बड़ी बात है. मैं लॉन्ग ऑफ पर फील्डिंग कर रहा था और तभी श्रेयस भाई आए और उन्होंने मुझसे पूछा कि, पाजी क्या हाल चाल है, सब बढ़िया? आपके जूते का नंबर क्या है? मैंने कहा 10 है और इसके बाद वो मेरे लिए स्पाइक्स लेकर आ गए.  जसकिरण ने अंत में कहा कि मैंने उनके लिए फील्डिंग की लेकिन मैं बस ये चाहता था कि मैं उनके लिए गेंदबाजी करूं.

चैंपियंस ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर के मुकाबले की बात करें तो अय्यर ने पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों में हिस्सा लिया था. ऐसे में अय्यर ने 59, 44 और 78 रन ठोके थे. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में अय्यर ने दो मैचों में 15 और 56 रन बनाए. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के प्रदर्शन की बात करें तो पहले मैच में शुभमन गिल ने शतक ठोका था. वहीं दूसरे मैच में विराट कोहली ने शतक ठोका. 
 

ये भी पढ़ें: 

टीम इंडिया पर भारी संकट! रोहित शर्मा नहीं ये खिलाड़ी होगा न्यूजीलैंड के सामने मैच से बाहर, जानिए कैसी होगी Playing XI?

Champions Trophy: साउथ अफ्रीका के कप्‍तान टेंबा बावुमा इंग्‍लैंड के खिलाफ बड़े मैच से अचानक क्‍यों हो गए बाहर? जानें वजह

ENG vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी बार कप्तानी करने वाले जोस बटलर का दर्द आया बाहर, बोले- मैं निराश हूं, सपना...