गौतम गंभीर के साथ आईपीएल जीतने के बाद भी क्यों खुश नहीं थे श्रेयस अय्यर? अब कहा - मेरी पहचान उस तरह....

गौतम गंभीर के साथ आईपीएल जीतने के बाद भी क्यों खुश नहीं थे श्रेयस अय्यर? अब कहा - मेरी पहचान उस तरह....
Shreyas Iyer in frame

Highlights:

श्रेयस अय्यर का बड़ा खुलासा

आईपीएल जीतने के बाद का दर्द बयां किया

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया के मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अब वापस लौट चुके हैं. श्रेयस अय्यर ने अब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ आईसीसी खिताब जीतने के बाद पिछले सीजन आईपीएल 2024 जीतने को लेकर एक बड़ा खुलासा किया. अय्यर का मानना है कि गौतम गंभीर की मेंटोरशिप वाली केकेआर की कप्तानी करते हुए आईपीएल जीतने के बावजूद उनको वो पहचान नहीं मिली, जिसके वो हकदार थे. 

श्रेयस अय्यर ने क्या कहा ?


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद श्रेयस अय्यर ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में आईपीएल को याद करते हुए कहा, 

आईपीएल जीतने के बाद मैंने व्यक्तिगत रूप से महसूस किया है कि खिताब जीतने के बाद जो पहचान मुझे मिलनी चाहिए थी. वो नहीं मिली. अंत में जब तक आपके पास ईमानदारी है और कोई नहीं देख रहा है तो आप सही चीजें करते रहते हैं. ये चीज ज्यादा अहम है और मैं यही करता आ रहा हूं. 

भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने बनाए सबसे अधिक रन  


वहीं श्रेयस अय्यर की बात तो वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. रचिन रवींद्र ने जहां 263 रन बनाए तो अय्यर उनसे 20 रन पीछे रहे और उन्होंने पांच मैचों में 243 रन बनाए लेकिन वह एक भी शतक नहीं लगा सके. अय्यर ने फाइनल में भी न्यूजीलैंड के सामने 48 रन की अहम पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने 252 रन का चेज एक ओवर पहली ही हासिल कर लिया. अब श्रेयस अय्यर आईपीएल के आगामी सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते नजर आएंगे. 
 

ये भी पढ़ें :- 

ऋषभ पंत का छक्का लगाते हुए हाथ से क्यों छूट जाता है बल्ला ? चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद खोला बड़ा राज

युवराज सिंह की सोशल मीडिया पोस्ट से विराट कोहली का नाम गायब, चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद सिर्फ 10 खिलाड़ियों को किया टैग