Shubman Gill No.1 in ICC ODI rankings: शुभमन गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज से महज एक घंटे पहले पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की बादशाहत को खत्म कर दिया है. बाबर आजम को पछाड़ते हुए भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल दुनिया के नए नंबर एक वनडे बल्लेबाज बन गए हैं. यह दूसरी बार है जब गिल ने वनडे क्रिकेट में नंबर एक बल्लेबाज बने. उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के में बाबर को पीछे छोड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया था.
गिल पिछले कुछ समय से जबरदस्त फॉर्म में हैं और हाल में इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज के तीसरे वनडे के दौरान उन्होंने शतक लगाया था और ये शतक उन्हें रैंकिंग में टॉप पर पहुंचाने के लिए काफी था. बाबर दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं.
गिल का इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन
बाबर गिल से 23 रेटिंग अंक पीछे हैं, जबकि भारत के कप्तान रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर बने हुए हैं और अपने साथी भारतीय सलामी बल्लेबाज से 45 रेटिंग अंक पीछे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में गिल ने कमाल कर दिया था. पहले वनडे में उन्होंने 87 रन बनाए. दूसरे वनडे में 60 रन बनाए और आखिरी वनडे में 112 रन की पारी खेली थी.
इन बल्लेबाजों ने भी लगाई लंबी छलांग
वहीं न्यूजीलैंड के डैरेल मिचेल दो स्थान के फायदे के साथ 5वें स्थान, श्रीलंका के चरिथ असलंका 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं. पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान छह स्थान के फायदे के साथ 15वें स्थान पर पहुंच गए है. न्यूजीलैंड के डेवॉन कॉनवे 35वें और ग्लेन फिलिप्स 41वें स्थान पर पहुंच गए हैं. पाकिस्तानी बल्लेबाज सलमान आगा 24 स्थान की छलांग के साथ 48वें स्थान पर पहुंच गए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने से ठीक पहले रैंकिंग में टॉप पोजीशन पर बड़ा बदलाव है और इससे यह भी पता चलता है कि पाकिस्तान और दुबई में होने वाले आठ टीमों के टूर्नामेंट के दौरान आने वाले कुछ सप्ताह काफी दिलचस्प होने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: -