आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीम इंडिया को अब बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है. भारत का सामना लीग स्टेज के अंतिम मुकाबले में न्यूजीलैंड से दो मार्च यानी रविवार को होना है. जिससे पहले टीम इंडिया की टेंशन कम होने का नाम नहीं ले रही है और उनके कप्तान रोहित शर्मा इस मैच से रेस्ट ले सकते हैं. उनकी जगह शुभमन गिल कप्तानी और ऋषभ पंत को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है.
रोहित की जगह कौन आएगा ?
अब कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माना जा रहा है कि रोहित शर्मा न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुकाबले से खुद को इंजरी से सावधानी बरतने के चलते दूर रख सकते हैं. जबकि उनकी जगह शुभमन गिल कप्तानी का जिम्मा निभा सकते हैं और काफी समय से बेंच पर बैठे रहने वाले ऋषभ पंत खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टॉप की जंग
वहीं टीम इंडिया की बात करें तो चैंपियंस ट्रॉफी में उसका विजयी अभियान जारी है. भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश और उसके बाद पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अब टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप-ए में टॉप पर रहने की जंग होगी.
ये भी पढ़ें :-