Champions Trophy 2025 से पहले साउथ अफ्रीका को तगड़ा झटका, 150 की रफ्तार वाला तेज गेंदबाज बाहर, जानें क्या है मामला ?

Champions Trophy 2025 से पहले साउथ अफ्रीका को तगड़ा झटका, 150 की रफ्तार वाला तेज गेंदबाज बाहर, जानें क्या है मामला ?
एनरिक नॉर्खिया

Highlights:

Champions Trophy 2025 : साउथ अफ्रीका को लगा झटका

Champions Trophy 2025 : एनरिक नॉर्खिया बाहर

Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान और दुबई में अगले माह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जानी है. जिसके लिए भारत और पाकिस्तान को छोड़कर बाकी देशों ने अपनी-अपनी टीम का ऐलान कर दिया. इसके बाद अब साउथ अफ्रीका को तगड़ा झटका लगा और उसके स्टार तेज गेंदबाज व 150 के करीब की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले एनरिक नॉर्खिया टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. जिसकी आधिकारिक जानकारी क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने दी और पीठ की चोट के चलते वह साउथ अफ्रीका के लिए आगामी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं खेल सकेंगे. 


एनरिक नॉर्खिया बाहर 


एनरिक नॉर्खिया की चोट के बारे में अपडेट देते हुए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बताया कि उनका इसी सप्ताह स्कैन कराया गया. जिसके बाद ही उनकी चोट की गंभीर स्थिति का पता चला. साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया था और उसमे एनरिक नॉर्खिया को जगह मिली थी. अब इस धाकड़ तेज गेंदबाज के बाहर होने के बाद साउथ अफ्रीका जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान करेगी. 

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कहा, 

साउथ अफ्रीका में होने वाली एसए20 लीग में प्रिटरिया कैपिटल्स के लिए गेंदबाजी करने वाले एनरिक नॉर्खिया चोट के चलते इस लीग से भी बाहर हो चुके हैं. 31 साल के इस धाकड़ तेज गेंदबाज को चैंपियंस ट्रॉफी वाली टीम में शामिल किया गया था लेकिन अब वो इस टूर्नामेंट से भी बाहर रहने वाले हैं. पीठ में चोट के चलते वह क्रिकेट से काफी समय तक दूर रहने वाले हैं. साउथ अफ्रीका टीम 21 फरवरी को पाकिस्तान का सामना करेगी और उचित समय तक उनके रिप्लेसमेंट का नाम सामने आ जाएगा. 


एनरिक नॉर्खिया की बात करें तो जून 2024 में  होने वाले टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से वह साउथ अफ्रीका के लिए एक भी मैच नहीं खेले हैं. उन्होंने पिछले बार दो दिसंबर को अबू धाबी टी10 के दौरान मैदान में गेंदबाजी की थी. इसके बाद से वह लगातार फिटनेस की समस्या से जूझ रहे थे. 

ये भी पढ़ें: 

'मैं कोच के लिए चाय लेकर आता था और पिच को रोल भी करता था', भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिग्गज क्रिकेटर का चौंकाने वाला खुलासा

जसप्रीत बुमराह बेड रेस्ट की फेक न्यूज पर बुरी तरह भड़के, पोस्ट कर कहा- मुझे हंसी आती है जब लोग...