चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल से पहले साउथ अफ्रीका का बड़ा फैसला, घातक स्पिन ऑलराउंडर को टीम से जोड़ा, भारत से जुड़ा कनेक्शन आया सामने

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल से पहले साउथ अफ्रीका का बड़ा फैसला, घातक स्पिन ऑलराउंडर को टीम से जोड़ा, भारत से जुड़ा कनेक्शन आया सामने
साउथ अफ्रीकी टीम

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका का बड़ा फैसला

भारत के सामने फाइनल मानकर इस खिलाड़ी को जोड़ा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी है. जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर के मैदान में पांच मार्च को खेला जाना है. इससे पहले साउथ अफ्रीका के मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला किया और अपने टीम में ट्रैवलिंग रिजर्व के तौरपर स्पिन ऑलराउंडर को शामिल करने का प्लान बनाया है. इसके लिए साउथ अफ्रीका ने लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे को शामिल किया और वह मंगलवार को साउथ अफ्रीकी टीम से जुड़ चुके हैं. 

साउथ अफ्रीका के मार्करम हुए थे चोटिल 

दरअसल, साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी में पिछला मुकाबला जब इंग्लैंड के सामने खेला था तो उनके कप्तान टेम्बा बवुमा बीमार होने के चलते टीम से बाहर रहे थे. उनकी जगह एडन मार्करम कप्तानी करने आए तो फील्डिंग के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी होने के चलते वह मैच से बाहर चले गए थे. अब साउथ अफ्रीका की टीम ने मार्करम की जगह पर ही ट्रैवलिंग रिजर्व के तौरपर जॉर्ज लिंडे को टीम में शामिल किया है. 


जॉर्ज लिंडे को भारत के सामने मैच के लिए जोड़ा ?


जॉर्ज लिंडे की बात करें तो उन्होंने हाल ही में खेली गई साउथ अफ्रीका में एसए20 लीग के दौरान 11 मैचों में बल्ले से 161 रन बनाए और गेंदबाजी में 11 विकेट झटके. जबकि वनडे डिविजन वन में 106 रन बनाकर चार विकेट पांच मैचों में अपने नाम किए थे. साउथ अफ्रीका ने उनको टीम में इसलिए शामिल किया है क्योंकि अगर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया तो फिर दुबई में होने वाले फाइनल मैच के लिए वह टीम से जुड़ सकते हैं. क्योंकि दुबई की पिच स्पिनरों की मददगार है और साउथ अफ्रीका अभी से फाइनल की तैयारी में जुटी हुई है. हालांकि इसके लिए उसको न्यूजीलैंड के सामने सेमीफाइनल जीतना होगा. 

ये भी पढ़ें :- 

Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल से पहले BCCI उपाध्‍यक्ष का पाकिस्‍तान दौरा, इस वजह से सरहद पार जाएंगे राजीव शुक्‍ला

रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया को दिया झटका, कहा- टॉस तो जीत गए लेकिन ये वाली पिच...